बिजली को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है और नेताओं और अधिकारीयों को मिलने वाली सुख सुविधा को लेकर भी समय-समय पर मांग उठती रही है और लोग करदाताओं के पैसे का सही उपयोग करने की थी मांग करते आ रहे थे और अब इसी वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने एक महत्वपूर्ण फैसला किया है जिसके तहत अब मिनिस्टर विधायक और अधिकारी अपना खुद बिजली का बिल भरेंगे.
मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 1 जुलाई से हम करदाताओं के पैसे से सरकारी अधिकारियों के बिजली बिलों का भुगतान करने के वीआईपी कल्चर के नियम को समाप्त कर रहे हैं मैं और मुख्य सचिव 1 जुलाई से अपना बिजली के बिल का भुगतान कर दूसरों के लिए उदाहरण पेश करेंगे 1 जुलाई 2024 से सभी सरकारी कर्मचारियों को अपने घर के बिजली का बिल खुद जमा करना होगा उसके साथ ही सरकारी हेड क्वार्टर में रहने वाले सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी अपने बिजली का बिल खुद भुगतान करेंगे.
VIP कल्चर खत्म करना है उद्देश्य
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वकर्मा अपने राज्य में बिजली बचाने के अभियान के साथ निकल चुके हैं और वह अब अपने प्रदेश में वीआईपी कल्चर को खत्म भी करना चाहते हैं असम सरकार ने राज्य के सभी शासकीय ऑफिस में रात्रि 8:00 बजे के बाद बिजली को ऑटो डिस्कनेक्ट करने का भी फैसला लिया है जिससे आम जनता को बिजली की पूर्ति भी हो सकेगी.