Government Gave A Big Gift : देश की सरकार इस समय किसानों पर ज्यादा फोकस कर रही है इसके साथ ही देश की सरकार युवाओं को भी अपनी तरफ आकर्षित करने में लगी हुई है आपको बता दें कि अभी हाल ही में किसान सम्मान निधि की राशि 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी और इसके ठीक बाद ही सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है जिससे किसानों को बड़ा फायदा मिलने वाला है.
सरकार ने किसानों के हित में क्या लिया फैसला?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला किया है जिसमें अरहर का मिनिमम समर्थन मूल्य ₹7000 प्रति क्विंटल से बढ़कर 7550 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है इसके साथ ही धान का समर्थन मूल्य 2183 से बढ़कर 2300 रुपए कर दिया गया है इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा 14 खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि का फैसला लिया गया है.
किन-किन फसलों पर बढ़ाई गई न्यूनतम समर्थन मूल्य
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कपास की खेती पर समर्थन मूल्य ₹501 बढ़ाया गया है, इसके साथ ही सोयाबीन का समर्थन मूल्य अब 4892 रुपए मिलेगा इससे पहले 4600 मिलता था, इसके साथ ही मूंगफली पर 406 रुपए और सूरजमुखी के बीज पर 520 रुपए, तिल पर 632 रुपए, राई पर 983 रुपए, उड़द पर ₹450, मूंग पर 124 रुपए, मक्का पर 135 रुपए, रागी पर 444 रूपये, ज्वार पर 191 रुपए से 196 रुपए, इसके साथ ही सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दे दी है.
ये भी पढ़ें : Mp Bhoj University : छात्रों के लिए जरुरत की खबर! भोज मुक्त विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया हुयी शुरू