Rewa News : रीवा की दो लड़कियों के पास से ट्रेन में अंग्रेजी शराब की 175 बोतलें बरामद

By: Degital Team

On: Wednesday, November 5, 2025 6:26 PM

Rewa News : रीवा की दो लड़कियों के पास से ट्रेन में अंग्रेजी शराब की 175 बोतलें बरामद
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Rewa News : मंझगवां स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन में रीवा की दो युवतियों के पास से 36,750 रुपये कीमत की 175 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद। रेलवे पुलिस और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया।

रीवा की दो लड़कियों के पास से ट्रेन में अंग्रेजी शराब बरामद

रीवा जिले की दो लड़कियों को मंझगवां स्टेशन पर पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों ट्रेन के एसी कोच में शराब की बोतलें ले जा रही थीं।

रेलवे सुरक्षा बल और जनरल पुलिस ने यह कार्रवाई संयुक्त रूप से की। टीम ने 31 मई की शाम करीब 4 बजे जांच अभियान चलाया। स्पेशल ट्रेन बिहार के दानापुर जा रही थी।

जांच के दौरान एसी-2 कोच के एच-1 बर्थ नंबर 8 और 9 पर बैठी दो युवतियों के बैग की तलाशी ली गई। बैग से भारी मात्रा में शराब की बोतलें मिलीं। कुल 175 बोतलें बरामद की गईं, जिनकी कीमत लगभग 36 हजार 750 रुपये बताई गई है।

गिरफ्तार दोनों युवतियों की उम्र 23 और 24 साल है। एक युवती रीवा शहर की है जबकि दूसरी गोविंदगढ़ क्षेत्र की रहने वाली है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि शराब कटनी से खरीदी गई थी और उन्हें इसे बिहार पहुंचाना था।

सूचना के बाद नगरीय सुरक्षा दल और रेलवे अफसरों ने पूरा रूट ब्लॉक करवाया। एसपी सिमाला प्रसाद और कमांडेंट मुनव्वर खान ने मौके पर जांच के निर्देश दिए।

पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया। कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों को 5-5 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पुलिस अब इनके नेटवर्क और सप्लाई के स्रोत की जांच कर रही है।

For Feedback - editor@newsonehindi.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now