Sidhi News : सीधी में आरईएस लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

By: Degital Team

On: Thursday, October 9, 2025 10:49 AM

Sidhi News : सीधी में आरईएस लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Sidhi News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आरईएस विभाग की लिपिक नेहा सिंह को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। एसडीओ और इंजीनियर की तलाश जारी है।

सीधी में आरईएस लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के सीधी जिला मुख्यालय में आरईएस विभाग की लिपिक नेहा सिंह को रिश्वत लेना भारी पड़ गया। लोकायुक्त रीवा की टीम ने लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपित नेहा सिंह ठेकेदार से 8 हजार रुपये की रिश्वत ले रही थी। ठेकेदार राजकुमार साकेत ने पुलिया निर्माण का कार्य पूरा किया था। बिल भुगतान के लिए वह कई बार विभाग के चक्कर लगा चुका था।

लेकिन एसडीओ रामाश्रय पटेल, इंजीनियर अखिलेश मौर्य और लिपिक नेहा सिंह पर बिल भुगतान के बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा में की थी।

Sidhi News : सीधी में आरईएस लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने पूरी योजना बनाकर कार्रवाई की। बुधवार को लिपिक नेहा सिंह को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते ही पकड़ लिया गया।

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब टीम दो अन्य अधिकारियों – एसडीओ रामाश्रय पटेल और इंजीनियर अखिलेश मौर्य – की तलाश कर रही है।

तीनों आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त टीम मामले की आगे की जांच कर रही है।

For Feedback - editor@newsonehindi.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now