Rewa News : रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हंगामा, युवती ने छत से कूदने की दी धमकी

By: Degital Team

On: Thursday, October 9, 2025 10:29 AM

Rewa News : रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हंगामा, युवती ने छत से कूदने की दी धमकी
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Rewa News : रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मंगलवार शाम एक 23 वर्षीय युवती छत पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगी। सुरक्षा कर्मियों ने समझदारी दिखाते हुए उसे सुरक्षित नीचे उतारा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में युवती ने मचाया हंगामा

रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मंगलवार शाम एक हैरान करने वाली घटना हुई। 23 साल की एक युवती अस्पताल की पाँचवीं मंजिल की छत पर बैठ गई। उसने नीचे कूदने की धमकी दी।

लोगों ने जैसे ही युवती को ऊपर देखा, पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड तुरंत सतर्क हो गए। उन्होंने अपनी टीम को सूचना दी और सभी छत की ओर दौड़ पड़े।

Rewa News : रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हंगामा, युवती ने छत से कूदने की दी धमकी

सुरक्षा कर्मियों ने युवती से बात करने की कोशिश की। उन्होंने उसे नीचे आने के लिए समझाया। लेकिन युवती बार-बार कूदने की बात कहती रही। इस बीच दो महिला सुरक्षा कर्मियों ने उसे बातचीत में उलझा लिया। जब युवती का ध्यान भटका, तब बाकी गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया। गार्ड्स ने बड़ी सावधानी से उसे सुरक्षित नीचे उतारा।

काफी देर तक युवती खुद को छुड़ाने की कोशिश करती रही। लेकिन आखिर में सुरक्षा कर्मियों की समझाइश के बाद वह शांत हो गई।

अस्पताल प्रशासन ने इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि युवती कौन है और उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। अमहिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

For Feedback - editor@newsonehindi.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now