Rewa News : रीवा में विधायक नरेंद्र प्रजापति का बयान वायरल, बोले– मैं दूध का धुला नहीं हूं

By: Degital Team

On: Tuesday, October 7, 2025 5:59 PM

Rewa News : रीवा में विधायक नरेंद्र प्रजापति का बयान वायरल, बोले– मैं दूध का धुला नहीं हूं
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Rewa News : रीवा के मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक को यह कहते सुना जा सकता है– मैं दूध का धुला नहीं हूं और न आप दूध के धुले हैं।

रीवा: विधायक नरेंद्र प्रजापति का बयान वायरल

रीवा जिले के मनगवां विधानसभा से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति का एक बयान इन दिनों चर्चा में है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक कहते दिख रहे हैं– “मैं दूध का धुला नहीं हूं और न आप दूध के धुले हैं।”

यह मामला उस समय का है जब विधायक नरेंद्र प्रजापति एक मंदिर में मूर्ति तोड़फोड़ की घटना का जायज़ा लेने पहुंचे थे। वहां स्थानीय लोग भी मौजूद थे। इसी दौरान एक युवक नाराज़ हो गया और विधायक से कहने लगा कि “हमको नेतागिरी मत बताइए, हमारे बाबा-पुरखा खूब नेतागिरी किए हैं।”

ग्रामीणों ने मौके पर विधायक से नशीली कफ सिरप की अवैध बिक्री की शिकायत भी की। लोगों का कहना था कि क्षेत्र में नशीली सिरप की बिक्री जोरों पर है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही। इस पर विधायक ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और किसी ने उन्हें बताया भी नहीं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे पुलिस में शिकायत दर्ज करें।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस उनकी बात नहीं सुनती। इसके बाद बहस बढ़ गई और युवक ने विधायक से तीखी बातें कह दीं।

जब मीडिया ने इस मामले पर विधायक नरेंद्र प्रजापति से बात की, तो उन्होंने कहा कि “यह बात वार्ड पार्षद से हुई थी, मुझसे नहीं।” उन्होंने यह भी कहा कि लोग वीडियो को गलत तरीके से वायरल कर रहे हैं। इस घटना के बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

For Feedback - editor@newsonehindi.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now