Sidhi News : सीधी: छात्रावास में 11वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत, दीवार पर लिखा मिला ‘सब मरोगे’

By: Degital Team

On: Monday, October 6, 2025 7:08 PM

Sidhi News : सीधी: छात्रावास में 11वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत, दीवार पर लिखा मिला ‘सब मरोगे’
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Sidhi News : सीधी जिले के मैथिली बालिका छात्रावास में 11वीं की छात्रा का शव खिड़की से लटका मिला। दीवार पर लिखा था ‘सब मरोगे’। पुलिस ने जांच शुरू की, आत्महत्या या हत्या पर सस्पेंस बरकरार।

सीधी के छात्रावास में छात्रा की मौत से मचा हड़कंप

सीधी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के मैथिली बालिका छात्रावास क्रमांक-1 में 11वीं की छात्रा का शव फंदे से लटका हुआ मिला। यह घटना रविवार शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। छात्रा का नाम कल्पना जायसवाल था, जिसका परिवार ग्राम पैगम्मा, थाना बहरी से है।

खिड़की से लटका मिला शव

कल्पना जायसवाल छात्रावास में अपनी पांच सहेलियों के साथ रहती थी। वह 11वीं कक्षा में कृषि विषय से पढ़ाई कर रही थी। रविवार की छुट्टी के कारण दो सहेलियां घर गई थीं और दो अपनी जरूरत का सामान लेने बाजार गई थीं। जब वे लौटीं, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला।

दीवार पर “सब मरोगे”

लिखा हुआ पाया गया। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो छात्रा का शव खिड़की से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। शरीर का आधे से ज्यादा हिस्सा जमीन पर था।

Sidhi News : सीधी: छात्रावास में 11वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत, दीवार पर लिखा मिला ‘सब मरोगे’

सहेलियों और स्टाफ के बयान

छात्रावास में साथ रहने वाली संतोषी सेन ने कहा कि कल्पना बहुत शांत स्वभाव की लड़की थी। उसका किसी से कोई झगड़ा या विवाद नहीं हुआ था। छात्रावास इंचार्ज अमृता सिंह ने भी यही कहा कि वह सामान्य रूप से पढ़ने वाली छात्रा थी और उसके व्यवहार में कुछ भी असामान्य नहीं था।

जांच में जुटी पुलिस

कल्पना के परिजन घटना को संदिग्ध मान रहे हैं। बाबा पुरुषोत्तम जायसवाल ने कहा कि जिस तरह से शव मिला है, उससे यह तय नहीं कहा जा सकता कि यह आत्महत्या है या किसी ने उसे मारा है।

कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। पुलिस ने मौके से लिखावट और साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं।

छात्रावास में भय का माहौल

इस घटना के बाद छात्रावास में डर का माहौल है। अन्य छात्राओं और अभिभावकों में दहशत है। पुलिस ने हॉस्टल प्रशासन से पूछताछ की है और सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

सीधी में यह दूसरी घटना है जो छात्रावासों की सुरक्षा व्यवस्था और छात्रों की मानसिक स्थिति पर सवाल खड़े करती है। प्रशासन ने कहा है कि पूरे मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी।

For Feedback - editor@newsonehindi.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now