Shivraj Singh Chouhan : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही थी वह मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के भैया के रूप में विख्यात हैं और यहां के बच्चे उन्हें प्यार से मामा कहते हैं लेकिन जब से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को केंद्र में कृषि मंत्रालय सौपा गया है तब से शिवराज सिंह चौहान की किसानों को लेकर एक अलग ही सोच दिखाई और अब शिवराज सिंह चौहान किसानो की एक उम्मीद बनकर सामने आए हैं और किसान उनके स्वागत में 108 ट्रैक्टरों से फूल बरसात कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह कल शनिवार को शाहगंज में पहुँचे और बहाँ 25 करोड़ से ज्यादा की सौगात दी। इसके साथ ही कई विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। सभा से पहले मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की। शाहगंज नगर में प्रवेश करते ही किसानों ने 108 ट्रैक्टरों से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
लाडली बहनों से किया बड़ा वादा
पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने यहां उपस्थित लाडली बहनों से कहा कि हर बहन को लखपति दीदी बनाना है, और हम इस दिशा में भी तेजी से काम करेंगे। आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। मतलब साफ है कि मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को जल्द ही लखपति दीदी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलने वाला है क्योंकि शिवराज सिंह चौहान ये वादा कर गए है।
ये भी पढ़ें : Anuppur News : भ्रष्टाचार में लिप्त उप यंत्री की संविदा सेवा समाप्त, जिला पंचायत सीईओ ने जारी किए आदेश