MP News : हिंदुओं पर दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी चौतरफा घिरते हुए नजर आ रहे हैं आपको बता दे की लोकसभा में राहुल गांधी ने हिंदुओं के लेकर एक बयान दिया था और अब उनके ही पार्टी में उनका विरोध होने लगा है अब मध्य प्रदेश के एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है और उनको चेताया है कि आप सिर्फ मुद्दे की बात करें तो चलिए चलिए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.
कांग्रेस पार्टी में ही उठे विरोध के स्वर
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व CM दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह समेत कई नेता उनकी बातों से असहमत हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा ”संसद में ‘हिंदुओं’ पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है और अनावश्यक भी. केवल और केवल जनता और देश से जुड़े मुद्दे उठाना ही उचित होगा.
भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
अब कांग्रेस पार्टी से ही विरोध के स्वर उठने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से राहुल गांधी का इस्तीफा लेने की बात तक कर डाली भारतीय जनता पार्टी लक्ष्मण सिंह के इस बयान को भुनाने में लगी हुई है और राहुल गांधी पर कार्यवाही की मांग करने में लगी हुई है।