MP News : केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को एक बड़ा तोहफा दिया है आपको बता दे की मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार ने 225 करोड रुपए की राशि मंजूर की है और इस राशि से एक बड़ा और भव्य ब्रिज बनाया जाएगा और यह ब्रिज उज्जैन में सिंहस्थ के पहले बनाकर तैयार कर दिया जाएगा जिससे वहां पहुंचने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को कई अच्छी सुविधा मिल सके और उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े तो चलिए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.
कहाँ बनेगा तीन भुजाओं वाला यह ब्रिज
CM मोहन यादव के गृह क्षेत्र उज्जैन में हर 12 साल के बाद कुंभ मेला लगता है. उज्जैन सिंहस्थ मेले में देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं का आगमन होता है. 4 साल बाद होने वाले इस कुंभ की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। अब श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए शहर में एक और विशाल और भव्य पुल के निर्माण की योजना है. यह पुल चिंतामण ब्रिज के समानांतर बनाया जाएगा, जो त्रिभुजाकार होगा. मतलब कि इस ब्रिज की तीन भुजाएं होंगी. इससे एक ही जगह पर दो त्रिभुजाकार ब्रिज हो जाएंगे.
कहाँ कहाँ से जुड़ेगा यह ब्रिज
यह नया ब्रिज हरिफाटक के समीप बनेगा, जो जंतर-मंतर मतलब कि यंत्र महल रास्ते से होते हुए बड़नगर रोड पर स्थित मुल्लापुरा-मोहनपुरा व चंदूखेड़ी तक फोरलेन से कनेक्ट रहेगा. इस ब्रिज के बनने से यह मार्ग देवास-बड़नगर फोरलेन से कनेक्ट हो जाएगा. और दूसरी ओर इस फोरलेन को चिंतामण जवासिया तक जोड़ा जाएगा, जिससे सर्कल के रूप में गाडियों की आवाजाही आसानी से हो सके, यह नया ब्रिज तीन भुजाओं वाला होगा और यह करीब 1220 मीटर लंबा होगा।