बेरोजगार युवाओं को खुशखबरी! मध्य प्रदेश में वैसे तो कई बड़े-बड़े प्लांट लगे हुए हैं मध्य प्रदेश में सोलर, थर्मल, ऑटोमोबाइल सेक्टर जैसे कई बड़े-बड़े प्लांट लगे हुए हैं और इन प्लांट में प्रतिदिन लाखों लोग काम के लिए जाते हैं और प्रतिदिन यहां पर लाखों लोगों को रोजगार पर रखा भी जाता है लेकिन अब वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए स्लीपर सीट बनाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश में 1 अरब रुपए की लागत से बड़ा प्लांट लगने जा रहा है जिससे मध्य प्रदेश के युवाओं को बंपर नौकरी मिलने वाली है।
युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्य प्रदेश के इंदौर के पीतमपुर में यह फैक्ट्री लगाई जा रही है जिसमें युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा और यहां प्रतिवर्ष 15000 सीट बनाई जाएंगी कंपनी का कहना है कि इस फैक्ट्री में सिर्फ ट्रेन और एंबुलेंस के लिए सीट बनाए जाएंगे इसके साथ ही इस फैक्ट्री में महिलाओं को 40% नौकरी पर रखा जाता है जो की एक बहुत बड़ी संख्या होती है।
12 एकड़ प्लॉट में बनेगा यह प्लांट
सौ करोड़ की लागत से बनने वाला यह प्लांट 12 एकड़ जमीन पर बनाया जायेगा, पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश के पीथमपुर में जो प्लांट लगाया जा रहा है वह प्लांट मार्च 2025 में काम करना शुरू कर देगा.
कंपनी का चौथा प्लांट
पीथमपुर में इस कंपनी के पहले से ही तीन प्लांट लगे हुए हैं और अब यह कंपनी का चौथा प्लांट शुरू करने जा रहा हैं, वंदे भारत के लिए जो सीटें बनाइ जाएंगी. वह अन्य स्लीपर कोच की बर्थ के जैसी ही रहेंगी. लेकिन यह उनके मुकाबले कुछ हल्की जरूर रहेंगी. इन सीटों के वजन में कटौती की जायेगी लेकिन इनकी क्वालिटी से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.