Singrauli News : लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव लड़ने वाले एक पार्टी के प्रत्याशी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है आपको बता दे कि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चितरवईकला निवासी नारायण दास शाह जो कि सांसद का चुनाव लड़ चुका है उसे बिजली के तार और बिजली के पोल के चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से डेढ़ लाख रुपए के बिजली के तार और पोल भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार की कुछ दिन पहले चितरवईकला में बिजली पोल और तार लगाने का काम चल रहा था बिजली विभाग के संविदाकार के द्वारा यह बिजली के तार और पोल गाड़ने के लिए रखे गए थे और इन्हीं बिजली के तार और पोल को आरोपी नारायण दास शाह ने अपने साथियों के साथ मिलकर चुरा लिया और अब पुलिस ने तार और पोल को चुराने वाले आरोपी को पकड़ लिया है.
लाखों का माल जप्त
आपको बता दें कि आरोपी युवक ने लगभग डेढ़ लाख का माल चोरी किया था और आरोपी ने चोरी किए हुए तार को जंगल में ले जाकर छिपा दिया था 2 दिन पहले ही आरोपी एक ट्रक में चोरी का सामान लोड करके बेचने के लिए ले जा रहा था तभी उसकी किस्मत खराब निकली और पुलिस ने पकड़ लिया पुलिस के अनुसार आरोपी अपने आप को बड़ा समाजसेवी कहता है और गली-गली ढिंढोरा पीटता है कि वह राजनीति में अच्छी पकड़ रखता है लेकिन सच्चाई तो यह है कि आरोपी चोरी का काम करता है आरोपी अभी हाल ही में हुए चुनाव में लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुका है.
लोकसभा चुनाव में जमानत हो गई थी जप्त
आपको बता दे की हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में आरोपी लोकसभा चुनाव भी लड़ चुका है और वह माननीय बनने का सपना देख रहा था लेकिन आरोपी को जीतना तो दूर की बात वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाया और उसे 4000 वोट भी हासिल नहीं हुए जबकि यह एक बड़ी पार्टी से चुनाव लड़ा था और आरोपी 579767 वोटों के अंतर से शिकस्त खाया था इस आरोपी को लोकसभा चुनाव में नोटा से भी कम वोट मिले थे.
अब जेल में कटेंगी रातें
आपको बता दे की चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है इसके साथ ही पुलिस ने चोरी का माल लेकर जाने वाली पिकअप एमपी 66 जी 3207 को भी जप्त कर लिया है यह पूरी कार्यवाही एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी एसके वर्मा के निर्देश पर की गई थी और इसमें कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार,चौकी प्रभारी राम जी शर्मा, ASI पप्पू सिंह, गजराज मीणा शामिल थे.
🔥✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |