Singrauli News : सिंगरौली कलेक्टर की जन सुनवाई में एक चिनगी टोला का दोनो ऑखों से दिव्यांग हरिहर केवट पिता छुन्नुलाल र केवट पहुंच पूर्व में पदस्थ पटवारी राहुल दास साकेत पर गंभीर आरोप लगाया है।
कलेक्टर को शिकायत पत्र देते हुये दिव्यांग ने हरिहर केवट ने बताया कि भूमि का सीमाकंन एवं पुल्लीफांट के लिए पूर्व में पदस्थ पटवारी के द्वारा 10 हजार रूपये सुविधा शुल्क लिया गया है। लेकिन उसने कार्य नही किया। पटवारी इस समय तहसील सिंगरौली के आरआई दफ्तर में अटैच है।
दिव्यांग ने यह भी कहा है कि साहब मेरा 10 हजार रूपये पटवारी से वापस करा दीजिए और उस पर कार्रवाई करा सके ताकी कोई भी पटवारी इस तरह से घुसखोरी न करे । कलेक्टर ने इस संबंध में देवसर एसडीएम को जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।
🔥✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |