Singrauli News : महान इनर्जेन लिमिटेड के बंधौरा स्थित पावर प्लांट की कर्सुआ लाल स्थित भूमि परअवैध रूप से निर्माण ज्यादा से 70 गए किए मंगलवार को प्रशासन द्वारा हटाए गए। एसडीएम माड़ा राजेश शुक्ला और तहसीलदार के साथ एसडीओपी देवसर, चितरंगी के साथ कई थानों की पुलिस के साथ यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार जिन लोगों के निर्माण ध्वस्त किए गए वे पूर्व में जमीन का मुआवजा प्राप्त चुके हैं। इसके बाद भी मुआवजे के फेर में इन लोगों ने टीन-टपरे के साथ पक्के निर्माण तक कर लिए थे। माड़ा तहसीलदार अजयराज सिंह ने बताया कि कब्जा हटाने के दौरान कोई अप्रिय स्थिति नहीं निर्मित हुई। जिले के विभिन्न थानों की पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से तीन-चार जेसीबी लगाकर कब्जे हटाए गए। मुआवजा न लेने वाले 28 लोगों के निर्माण छोड़ दिए गए। इन लोगों के मुआवजे की धनराशि प्रशासन के पास जमा है। जब ये मुआवजा प्राप्त कर लेंगे तब इनके निर्माण हटेंगे। वहीं अब भी दो सौ से ज्यादा अवैध निर्माण हैं।
सुरक्षा के लिए कई थानों की पुलिस रही मौजूद
कब्जा हटाने के लिए लिए देवसर, चितरंगी एसडीओपी के साथ-साथ बरगवां, माड़ा, विंध्यनगर और मोरवा थाने के साथ अन्य थाना-चौकियों की पुलिस मुस्तैद रही। इसके अलावा माड़ा एसडीएम, तहसीलदार, कंपनी के प्रतिनिधि, पटवारी आदि भी मौके पर मौजूद थे। यह कार्रवाई कंपनी द्वारा दिए गए आवेदन पर की गई।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :