सिंगरौली समाचार : यह सड़क बस स्टैंड आने-जाने वाली बसों के लिए है। आप लोग इसमें दुकान लगा देते हैं यदि कोई अनहोनी हो गयी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? इसलिए आप लोग अपनी दुकान, ठेले हटाइये इन्हें चौपाटी या जहां पर ननि ने स्थान दिया है, वहां पर लेकर जाइये, वरना कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बुधवार की शाम बस स्टैंड के आसपास सड़क पर उतरे यातायात प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी ने नगर निगम की टीम के साथ सड़क पर दुकान लगाने वाले लोगों को समझाइश देते हुए हटवाया।
बीते दिवस छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर बस स्टैंड रोड का अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए यातायात पुलिस के जवान सड़क पर उतरे। नगर निगम अमले ने बताया कि मल्हार पार्क से काली मंदिर वाला रोड सिर्फ फल की दुकानों के लिए आवंटित है। यहां पर जमे सब्जी व्यवसायियों, मोबाइल ऐससरीज बेचने वाले और चाट आदि की बिक्री करने वाले ठेलों को उनके लिए निर्धारित किए गये स्थान पर पहुंचाया गया। चाट पकौड़े वाले ठेलों को चौपाटी पहुंचाकर दोबारा सड़क पर नहीं आने की हिदायत दी गई। यातायात विभाग और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई से बस स्टैंड के आसपास के रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :