Singrauli News : मध्य प्रदेश सरकार की किसी भी व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के उपरांत परिवार जनों को 2 लाख रूपये एवं 4 रुपए लाख की अलग-अलग योजना अंतर्गत संबल कार्ड पात्र हितग्राहियों को दी जाती है। इसी योजना अंतर्गत पानपति शाह पति रामलक्ष्मन शाह निवासी गड़हरा ने आवेदन किया कि मेरे पास संबल कार्ड एवं श्रमिक कार्ड है। हमारा परिवार मजदूरी करके जीवन यापन करता है। मेरे पति की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के बाद मुझे सहायता राशि प्रदान की जाए। बरसों से सभी दस्तावेज पूर्ण करने को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय एवं जिला पंचायत कार्यालय में मैं और मेरा बेटा भटक रही हूं। लेकिन जिला पंचायत कार्यालय में जाने पर जवाब मिलता है 50000 रूपये लेकर के आओ तब सहायता राशि दी जाएगी। मेरे पास पैसे नहीं है जिस कारण मुझे भटकना पड़ रहा है।
आज मेरे गांव में एक पेड़ मां के नाम के तहत कार्यक्रम था। जिस कार्यक्रम में मैं और मेरा बेटा गए थे। अचानक मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिखे तो मैंने उनसे कहा कि साहब मुझे सहायता राशि दिलवा दिया जाए। जिस पर सब ने आश्वासन दिया कि पैसा तुमको मिल जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में सिहावल विधायक एवं सिंगरौली विधायक समेत कलेक्टर पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे।
सहायता राशि दिलाने में नर्वस दिखे सीईओ
2 वर्षों से मुख्य कार्यपालन अधिकारी किसी भी शिकायत पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं। इसका साफ उदाहरण पंचायत से आने वाले सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों की शिकायतों की जांच की फाइलें जिला पंचायत कार्यालय में धूल खा रही हैं सैकड़ो पंचायत में भ्रष्टाचार शिकायतों की फाइले दम तोड़ रही हैं। पंचायतों में हो रहे विकासकार्यों में गुणवत्ता की अंदेखी की जा रही है। वही भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलन्द हो रहे हैं। साथ ही पंचायतों के विकास कार्यों में भी ब्रेक लग गया है।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |