Singrauli News : कल मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस की शुरुआत की गई और इन कॉलेज में फ्री बस सेवा की भी शुरुआत की जा चुकी है मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के वैढन स्थित राज नारायण स्मृति कॉलेज को अब प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में बदला जा चुका है और इस कॉलेज का उद्घाटन मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर फ्री बस सेवा का शुभारंभ किया.
बच्चों को मिलेगी फ्री बस सुविधा
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में पढ़ने वाले छात्रों को फ्री बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी जिसको राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ कर दिया है, कॉलेज के उद्घाटन के कार्यक्रम के अंत में राज्यमंत्री राधा सिंह व अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया। छात्रों को एक रुपये प्रतिदिन में बस सेवा मिलेगी। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, एसडीएम सृजन वर्मा, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, पूर्व सीडा अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, पार्षद संतोष शाह, आशीष बैस, तहसीलदार प्रीति सिकरवार, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री बीके चौरसिया, प्रदीप चडार, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता और कॉलेज के शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : महंगा स्मार्टफोन चलाने का शौक है तो आज ही खरीदें SAMSUNG Galaxy S24 Ultra 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे धांसू फीचर्स
ये भी पढ़ें : फ्रेंडली कीमत में घर लाएं SS Bikes PHANTOM STD Electric Cycle, धाकड़ बैट्री के साथ देगी 72 KM का माइलेज