Singrauli News : नारकोटिक्स एवं नशीली दवाओं के रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के परिपालन में जिलें में कार्रवाही की जा रही है। जिसके अनुपालन में कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नारकोटिक्स समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि अभियान चलाकर नारकोटिक्स एवं नशीली दवाओ पर कार्रवाही करे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कुछ ऐसी दवाएं जो जिलें के सीमा में लगे हुये अन्य प्रदेशो से जिले में आती है चेकिंग लागाकर धरपकड़ की कार्रवाही करे। साथ ही अवैध रूप से लाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाही किया जाना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी को इस आशय के निर्देश दिये कि विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में नशामुक्ति संबंधित जागरूकता को बाड़ावा दिया जायें। साथ ही विद्यालय, महा विद्यालय के 100 मीटर के दायरे में गुटखा, तम्बाकू, पान दुकानो पर प्रतिबंध लगाने साथ ही जुर्माने की कार्रवाही किया जाये। विद्यालयों, कालेजो में नशामुक्ति के संबंध में जागरूकता को बड़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां, जैसे वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन रंगोली आदि प्रतियोगिता आयोजित करे। वही मुख्य स्वस्थ्य अधिकारी को इस आशय के निर्देश दिये कि शहरी एवं ग्रामीण बाजारों में संचालित मेडिकल की दुकानो की दल गठित कर जॉच कराये। यदि किसी मेडिकर स्टोर में अवैध रूप से नशे से संबंधित नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाही करे।
बैठक के अंत में कलेक्टर के द्वारा उपस्थित समिति के सदस्यों को निर्देश दिये कि अवैध रूप से संचालित नशीली दवाओं के रोकथाम हेतु शत प्रतिशत कार्रवाही कर जिले को नशामुक्त बनाये। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर पी. के सेन गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, आयुक्त नगर निगम डी. के शर्मा, उपसंचालक सामाजिक न्याय अनुराग मोदी, जिला आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम, एसडीओपी के. के पाण्डेय, एसडीओ वन विभाग एन. के त्रिपाठी, थाना प्रभारी बैढ़न अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी नवानगर ज्ञानेन्द्र सिंह सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।