Singrauli News : विधानसभा चुनाव-2023 के समापन और राज्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश सरकार के नेतृत्व एवं निर्देशन में क्षेत्र के विकास के लिए अनवरत प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को राज्यमंत्री व चितरंगी विधायक राधा सिंह ने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया और हाल ही में हुए गोलीकांड में मृत लाले बसोर के गांव पहुंचकर स्वजनों से मुलाकात की। श्रीमती सिंह ने कहाकि चितरंगी विधानसभा अंतर्गत जो भी कार्य शेष रह गए थे, उनको पूर्णता की ओर ले जाने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ में प्रयास जारी हैं। वहीं क्षेत्र में शांति-अमन और खुशहाली बनी रहे, इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं।
श्रीमती सिंह अभी हाल ही में हुए गोलीकांड में मृत लाले बसोर के ग्राम पंचायत दार के दुर्दुरा ग्राम में पीड़ित परिवार के स्वजनों से मिलने पहुंचीं। पंचायत राज ग्रामीण विकास मंत्री राधा सिंह के द्वारा मृतक के पारिवारिकजनों को ढांढ़स बंधाते हुए 25 हजार रूपये नगद बतौर मदद प्रदान की और आश्वस्त किया कि इस प्रकार आहत करने वाली घटना के लिए संवेदनशील सरकार के द्वारा शासन स्तर पर मिलने वाली तकरीबन 8 लाख रूपये राहत राशि भी जल्द दिलवाने का प्रयास किया जायेगा।
ये भी पढ़ें : Singrauli News: प्रयागराज-सिंगरौली हाइवे पर मुआवजे के खेल से रूष्ट हुए सीएम मोहन यादव, दे दिये बड़ा आदेश