Bhopal News: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार नित नए फैसले लेते जा रही है और अब सरकार ने शिक्षा विभाग को लेकर एक जबरदस्त फैसला लिया है जिससे मध्य प्रदेश के शिक्षकों का मान बढ़ेगा आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में इसी खबर से रूबरू करवाने वाले हैं.
गुरु पूर्णिमा को लेकर मोहन यादव ने दिया बड़ा आदेश
आपको बता दे कि मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 20 जुलाई और 21 जुलाई को दो दिन गुरु पूर्णिमा का आयोजन का आदेश जारी कर चुकी है इस आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी स्कूल यूनिवर्सिटी कॉलेज में 2 दिन गुरु पूर्णिमा का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा इस आयोजन में सेवानिवृत शिक्षक और साधु संतों को भी शामिल किया जाएगा 20 जुलाई को स्कूल कॉलेज में प्रार्थना सभा, गुरु शिष्य संस्कृति पर प्रकाश और निबंध लेखन का आयोजन किया जाएगा.
इसके साथ ही 21 जुलाई को मां सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण का कार्यक्रम किया जाएगा इसके साथ ही गुरुजनों का सम्मान भी किया जाएगा राज्य सरकार ने पहली बार मध्य प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में गुरु पूर्णिमा पर आयोजन करने के आदेश जारी किए हैं.
कांग्रेस ने इसमें भी कर दी धर्म की राजनीति
आपको बता दे की कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने मोहन सरकार के इस आदेश पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा का पढ़ाई से कोई लेना-देना नहीं है सरकार का यह आदेश धर्म विशेष के लिए है कॉलेज में सभी धर्म के बच्चे पढ़ते हैं गुरु पूर्णिमा का कॉलेज में उत्सव मनाने का आदेश अन्य बच्चों में हीन भावना पैदा करेगा सरकार का यह आदेश विवाद पैदा कर सकता है.
ये भी पढ़ें : Fatehpur Snake Story: विकास दुबे को 7 बार सांप काटने वाले मामले का हुआ खुलासा ,सच्चाई जानकर उड़ जायेंगे होश!