MP Politics News : मध्य प्रदेश के राजनीति में इस समय एक अलग ही बहस छिड़ी हुई है क्योंकि कल शनिवार को प्रशासन की टीम कांग्रेस पार्टी के एक दिग्गज नेता के हवेली को तोड़ने के लिए पहुंची हुई थी इसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया आपको बता दे कि कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता गोविंद सिंह के मकान को लेकर इस समय सियासत तेज हो चुकी है चलिए आपको इस पूरी खबर से अवगत कराते हैं.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले में इस समय राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद सिंह पर अवैध जमीन पर कब्जा करके घर बनाने की शिकायत की गई है कल शनिवार को लहार स्थित उनकी कोठी पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और राजस्व विभाग की टीम भी उनकी कोठी में जाकर नापतोल करने लगी इसके बाद उनके समर्थकों और उनके परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया बहस और झड़प के बीच नापजोख का काम पूरा किया जा चुका है.
कभी भी चल सकता है बुलडोजर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता गोविंद सिंह ने भाजपा विधायक अम्बरीश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसा रही है और उनके घरों को तुड़वाकर उनको अपमानित करने की कोशिश कर रही है कांग्रेस नेता का कहना है कि विधायक के पिता का घर खुद अतिक्रमण की जमीन पर बनाया गया है लेकिन प्रशासन उस पर ध्यान नहीं दे रहा है इसके साथ ही उन्होंने कहा की लहार में लगभग 40% घर सरकारी जमीन पर बने हुए हैं.
प्रशासन पर लगे गड़बड़ी के आरोप
कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह के बेटे ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में अपील की थी लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी अपील को खारिज कर दिया इसके बाद प्रशासन कार्यवाही करना शुरू कर चुका है कल जब प्रशासन की टीम गोविंद सिंह के कोठी में घुसी तो वह वहां गोविंद सिंह के भतीजे से बहस हो गई उनके भतीजे का कहना है कि प्रशासन जबरन कार्रवाई कर रहा है बताया जाता है कि गोविंद सिंह की कोठी के बीच एक आम रास्ता बस्ती के लिए जाता था जिसे कोठी बनाकर के बंद कर दिया गया है वही कांग्रेस नेता के भतीजे का आरोप है कि जब टीम को रोका गया तो उन्होंने सुधार करने की बात कही लेकिन सुधार नहीं किया गया उधर प्रशासन का कहना है कि डॉक्टर गोविंद सिंह की कोठी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाई गई है और उच्च न्यायालय ने इस पर सीमांकन करने की आदेश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें : Home Delivery of Wine: शराबीयो की हुई बल्ले-बल्ले, अब घर पर होगी शराब की डिलीवरी जानिए कैसे?