Singrauli News : सीएम हेल्प लाईन में जून माह की राज्य शासन द्वारा जारी रैकिंग में सिंगरौली जिलें को तीसरा स्थान प्राप्त होने पर कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही राजस्व महाअभियान 2.0 की समीक्षा करते हुये कलेक्टर द्वारा अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि राजस्व अभियान 2.0 के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण लाभ प्राप्त हो यह सुनिश्चित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर सभागार में आयोजित टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा राजस्व अधिकारियों को दिया गया।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा राजस्व अधिकारियों से जनपदवार तथा तहसीलवार राजस्व महाअभियान 2.0 के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात अभियान से संबंधित प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीमांकन वटनवारा तथा नामांकन के शिकायतों के निराकरण के लिए क्षेत्र संबंधित पटवारी तथा तहसीलदार को निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देश दिये कोई लंबित प्रकरण निराकरण के लिए शेष न रहे। अभियान के तहत शत प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को इस आशय के भी निर्देश दिये कि नक्शा तरमीम, ई केवाईसी पीएम किसान सम्मान निधि के लंबित प्रकरणो का तत्परता के साथ निराकरण करे। उन्होंने उपायुक्त सहकारिता को इस आशय के निर्देश दिये कि किसानो को सुसायटियों से उपलंब्ध कराई जाने वाली खाद निर्धारित दर के अनुसार बिक्रेता के द्वारा प्रदान की जाये। समय समय पर निरीक्षण करे एवं प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराये।
कलेक्टर द्वारा बैठक के दौरान मध्यान भोजन के मीनू के उपलंब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त कर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्यालयों में उपस्थित छात्रो को मीनू के अनुसार मध्यान भोजन उपलंब्ध कराया जाये तथा यह भी सुनिश्चित कराया जाये कि मध्यान भोजन गुणवत्ता रहे एवं निर्धारित मात्रा के अनुसार बच्चों को मिले। कलेक्टर ने प्रबंधक जिला व्यापर एवं उद्योग केन्द्र को निर्देश दिये कि स्वरोजगार योजनाओं का संचालन विभागों के साथ समन्वय बनाकर शीघ्र प्रारंभ कराये ताकि युवाओं स्वरोजगार के माध्यम से जोड़ा जा सके। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि बिना परमिट के कर्मिशियल उपयोग में लाये जा रहे ट्रेक्टरों की जॉच कर सख्त कार्यवाही करे।
बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्प लाईन के शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर प्रदेश में जिलें को तीसरा स्थान मिलने पर प्रशंन्नता जाहिर करते हुयें सीएम हेल्प लाईन के शिकायतो के निराकरण में उतकृष्ट कार्य करने वालें अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने वन मण्डला अधिकारी अखिल बंसल, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेंय, उपखण्ड अधिकारी चितरंगी सुरेश जाधव, उप संचालक सामाजिक न्याय अनुराग मोदी, खनिज अधिकारी ए.के राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेंय, जिला प्रबंधक लोक सेवा रमेश कुमार पटेल, तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर मिश्रा, तहसीलदार चितरंगी ऋषि नारायण सिंह, तहसीलदार सिंगरौली प्रीति सिकरवार, थाना प्रभारी बैढ़न अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी विन्ध्य नगर अर्चन द्विवेदी, थाना प्रभारी बरगवा शिवपूजन मिश्रा, बी.ईओ देवसर एस.डी सिंह, स्वच्छता निरीक्षक पवन बरोदे, सहायक ई गर्वेनेन्स मैनेजर विभूति नारायण को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से आपेक्षा की आगे भी इस तरह से जिले का नाम रोशन करेगे।