MP News : मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है यहां पर पुलिस ने एक 62 साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है और गिरफ्तारी की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि 62 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति पर प्रेम का भूत सवार हुआ है और अब पुलिस गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के एमवाय अस्पताल में एक बुजुर्ग आरोपी सलाउद्दीन अस्पताल में अपने नाखून का इलाज करवाने आया और वह महिला डॉक्टर को उर्दू में पत्र लिखकर दिया जिसमें उसने शादी करने की इच्छा जताई थी महिला डॉक्टर को यह पत्र समझ में नहीं आया तो उन्होंने उर्दू भाषा को जानने वालों को बुलाया और जब पढ़ा गया तो समझ आया कि आरोपी की नीयत ठीक नहीं है इसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने उस बुजुर्ग व्यक्ति को पड़कर अस्पताल परिसर ने बनी पुलिस चौकी लेकर पहुंचे इसके बाद उसे थाने ले जाया गया.
पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत
आपको बता दे कि यह कोई पहला मामला नहीं है आरोपी अक्सर अपने नाखून का इलाज करवाने के लिए अस्पताल आता था और वह महिला डॉक्टर को करीब एक महीने से परेशान कर रहा था वह जब भी इलाज करवाने के लिए आता था तो डॉक्टर को बुरी नीयत से देखा था बुजुर्ग व्यक्ति को पहले समझाईस देकर भी छोड़ गया है लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था और आए दिन महिला डॉक्टर को परेशान करता था जिससे तंग आकर महिला डॉक्टर ने अब उसके ऊपर छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया है आरोपी इंदौर शहर के आजाद नगर का निवासी है और आरोपी का नाम सलाउद्दीन है जिसकी उम्र 62 वर्ष बताई जाती है.
ये भी पढ़ें : Contino ETB 100 : कामकाजी लोगों के लिए बेस्ट है यह इलेक्ट्रिक साइकिल, एक किलोमीटर की लागत मात्र 6 पैसे