MP News : एमपी ट्रांसको ने एक बार फिर अपनी कुशल कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए 33 केवी की चालू लाइन में ही खराब हुए इंसुलेटर को बदल कर मेंटीनेंस कर दिया। यह फाल्ट बारिश की वजह से आया था और जबलपुर में रीजन इंडस्ट्री कान्क्लेव चल रहा था, इसलिए बिना किसी प्रकार का व्यवधान पहुंचाए ही ट्रांसको ने जोखिम लेते हुए अद्भुत ढंग से मरम्मत का कार्य किया। घटना के संबंध में कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्री कानक्लेव में हिस्सा लेने देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा अन्य अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों का जबलपुर में प्रवास था। इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिये विद्युत सप्लाई करने वाले मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 132 केवी सबस्टेशन विनोवा भावे में आयोजन की पूर्व संध्या पर बारिश की वजह से एक बड़ा फाल्ट आ गया। इसका सुधार कार्य सामान्यतः दिन के समय और टोटल शटडाउन अर्थात सप्लाई बंद करने के बाद ही संभव हो पाता है लेकिन समय और आयोजन की महत्ता को देखते हुये एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इं. सुनील तिवारी ने इसे चालू सप्लाई में ही बिना शटडाउन लिए हाट लाईन मेंटेनेंस तकनीकि से करवाने का निर्देश दिया ताकि देश-विदेश से आये इंवेस्टर्स में कोई भी विपरीत संदेश न जाने पाये।
रात में तीन बजे तकचला काम
जिसके बाद रात 11 बजे से 33 केबी की चालू लोडेड बस से जुड़े क्षतिग्रस्त इंसुलेटर को बदलने का कार्य प्रारंभ हुआ जो सुबह तकरीबन 3 बजे तक चला। यह बिरले मौके ही होते हैं जब अंधेरे और बरसात में इस तरह के सुधार कार्य किये जाते हैं। सामान्यतः हॉटलाइन मेंटेनेंस के कार्य 132 केवी या उससे अधिक वोल्टेज पर किए जाते हैं लेकिन यह पहला मौका था मौके की नजाकत को देखते हुए यह 33 केवी लेवल पर किया गया है।
महज एक फुट जगह में करना था कार्य
बताया जाता है कि लाईव यार्ड के अंदर न्यूनतम क्लीयरेंस वाले स्थान पर कार्य करना था। संकरे कार्यस्थल के चारों तरफ महज एक फुट की दूरी पर लाइनों और उपकरणों पर 33 हजार वोल्टेज का करंट बह रहा था। जहां चूक की कोई गुंजाइश नहीं थी, पर मुख्य अभियंता प्रवीण गार्गव, संदीप गायकवाड़, अति. मुख्य अभियंता एसवी वझे, एके लाठी के मार्गदर्शन में कार्यपालन अभियंताएपीएस चौहान, जितेन्द्र तिवारी, एनएस पटेल, चेतन यादव, आरएस बैस, राजीव चौहान के साथ एमपी ट्रांसकों की मेटेनेन्स टीम के कमलेश रंजन, ज्ञानेश्वर बरकडे, होल्कर सिंह, जगदीश ठाकुर, कमलेश मरावी, रवीन्द्र साहू, राजेन्द्र कुशवाहा, अय्यूब खान, अनिल सोनी, विशाल कोरी ने बेमिसाल तकनीकी कौशल और अदम्य साहस का परिचय देते हुये इस अत्यधिक जोखिम के हॉट लाइन मेटेनेन्स कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
रखरखाव करने वाले कर्मचारियों का किया गया सम्मान
जबलपुर में अति महत्वपूर्ण इंडस्ट्री कान्क्लेव जैसे आयोजन के ऐन मौके पर हाट लाईन सुधार कार्य में संलग्न सभी मेटेनेन्स कार्मिकों को एक विशेष समारोह में एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इं. सुनील तिवारी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंध संचालक ने कहाकि यह मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ऐसे ही मेटेनेन्स कार्मिकों की प्रतिभा, क्षमता, लगन और समर्पण का सम्मान है। जिसके कारण कंपनी अत्यंत दुर्लभ हाट लाइन सुधार कार्य का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर सकी। कंपनी के पीआरओ शशिकांत ओझा ने उक्त जानकारी से अवगत कराया।