Department of Energy MP : मध्यप्रदेश ट्रांसमिशन कम्पनी के लाइन मेंटेनेंस कार्मिकों ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन के पूर्व अत्यधिक जोखिम उठाकर 33 केव्ही सिस्टम में आये फॉल्ट को हाट लाइन मेंटेनेंस तकनीक से दूर कर अनूठी मिशाल पेश की है।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन के पहले 19 जुलाई की रात मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के जबलपुर स्थित 132 केव्ही सब स्टेशन विनोवा भावे में बारिश की वजह से एक बड़ा फाल्ट आ गया था । इसका सुधार कार्य सामान्यतः दिन के समय और टोटल शटडाउन (सप्लाई बंद कर) में ही संभव हो पाता लेकिन समय के महत्व को देखते हुये कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने इसे चालू सप्लाई में ही बिना शट डाउन लिये हाट लाईन मेंटेनेंस तकनीक से करवाने का निर्देश दिया, ताकि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन स्थल पर विद्युत आपूर्ति में किसी तरह का कोई व्यवधान न हो और इसमें शामिल होने आये निवेशकों में कोई गलत संदेश भी न जाये ।
प्रबंध संचालक के निर्देश पर 19 जुलाई की रात 11 बजे से 33 केव्ही की मेन चार्ज (चालू लोडेड) बस से जुड़े क्षतिग्रस्त इंसुलेटर को बदलने का कार्य प्रारंभ हुआ जो सुबह तकरीबन 3 बजे तक चला।
ट्रांसमिशन कम्पनी के अधिकारियों के अनुसार ऐसे बिरले मौके ही होते हैं तब अंधेरे में और बरसात में इस तरह के सुधार कार्य किये जाते हैं । सामान्यतः हॉटलाइन मेंटेनेंस के कार्य 132 केव्ही या उससे अधिक वोल्टेज पर किए जाते हैं, लेकिन मौके की नजाकत को देखते हुये पहली बार इसे 33 के व्ही लेवल पर किया गया है।
कार्य करने चारों तरफ सिर्फ एक फुट का क्षेत्र ही था
मेंटेनेंस कार्मिकों को लाईव यार्ड के अंदर न्यूनतम क्लीयरेंस वाले स्थान पर कार्य करना था। संकरे कार्यस्थल के चारों तरफ लगभग एक फुट की दूरी पर लाइनों और उपकरणों पर 33 हजार वोल्टेज का करंट बह रहा था, जहां चूक की कोई गुंजाइश नहीं थी । मुख्य अभियंता प्रवीण गार्गव, संदीप गायकवाड, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस व्ही वझे एवं ए के लाठी के मार्गदर्शन में कार्यपालन अभियंता ए पी एस चौहान, जितेन्द्र तिवारी, एन एस पटेल, चेतन यादव, आर एस वेश्य, राजीव चौहान के साथ एम पी ट्रांसकों की मेटेनेन्स टीम के कमलेश रंजन, ज्ञानेश्वर बरकडे, होल्कर सिंह, जगदीश ठाकुर, कमलेश मरावी, रवीन्द्र साहू, राजेन्द्र कुशवाहा, अय्यूब खान, अनिल सोनी, विशाल कोरी ने तकनीकी कौशल और साहस का परिचय देते हुये इस अत्यधिक जोखिम के हाट लाइन मेटेनेन्स कार्य को सफलतापर्वक अंजाम दिया। जिसके फलस्वरूप इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन में कोई असुविधा नहीं हुई ।
मेटेनेन्स कार्मिकों को किया सम्मानित
जबलपुर में अति महत्वपूर्ण आयोजन के वक्त हाट लाईन सुधार कार्य में संलग्न सभी मेटेनेन्स कार्मिकों को एक विशेष समारोह में एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी द्वारा सम्मानित भी किया गया। समारोह में प्रबंध संचालक ने कहा कि ये मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी उन मेटेनेन्स कार्मिकों की प्रतिभा, क्षमता, लगन और समर्पण का सम्मान है जिसके फलस्वरूप कंपनी हाट लाइन सुधार कार्य का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर सकी ।