MP News : मध्य प्रदेश के इंदौर से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद शानू शर्मा उर्फ़ नितिन शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है आपको बता दे की इंदौर जिले के द्वारकापुरी पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पार्षद नितिन शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है पार्षद पर आरोप है कि वह विवाहित महिला से 4 साल से दुष्कर्म कर रहा है उसने सरकारी नौकरी और पैसे का लालच देकर दुष्कर्म किया है.
गरीबों की वजह से पास आया पार्षद
महिला का कहना है कि वह भाजपा पार्षद से कोरोना के समय 2020 में मिली थी और उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी वह 1 वर्ष पूर्व पार्षद सानू से मिली थी और उसने संबंध बनाने की शर्त रख दी पार्षद ने कहा कि वह सरकारी विभाग में नौकरी और रूपयों की समस्या हल कर देगा उसने ₹100000 कैश भी दिए और कहा कि बॉयफ्रेंड से दूरी बना लो इसके बाद पीड़िता ने पार्षद को ₹50000 लौटा दिए, पीड़िता ने पैसे के दबाव में आरोपित के ऑफिस में नौकरी कर ली इस दौरान भाजपा पार्षद सानू पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता था उसने जोन 14 में एनजीओ में नौकरी भी लगवा दी जनवरी में उसने महालक्ष्मी नगर स्थित एक होटल में बुलाकर संबंध बनाए.
कई महिलाओं से थे संबंध
पार्षद सानू के भतीजे ने पीड़ित महिला को बताया कि चाचा के कई महिलाओं से संबंध है जब पीड़िता ने इस बारे में पार्षद सानू से पूछताछ की तो सानू ने हत्या की धमकी दी और कहा कि पहले भी एक व्यक्ति को मार चुका है इसके बाद महिला मंगलवार को बहन के साथ थाने पहुंची लेकिन थाना प्रभारी आशीष सप्रे जांच के बहाने युवति से पूछताछ करते रहे बुधवार दोपहर 2:00 बजे भाजपा पार्षद सानू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.