Singrauli News: कलेक्टर श्री चंद्र शेखर शुक्ला के द्वारा अपने चितरंगी भ्रमण के दौरान प्राथमिक पाठशाला बसानिया एवं पूर्व माधियामिक विद्यालय गुलरिया का औचक रूप से निरीक्षण कर बच्चो से पाठ्य पुस्तक गणवेश वितरण सहित मध्यान भोजन की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन के गुणवत्ता आदि की जानकारी लेने के साथ ही विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी लेने के पश्चात संबंधित विद्यालयों के प्रधाना अध्यापको कों निर्देश दिए कि बच्चो को दिए जाने वाले मध्यान भोजन पौष्टिक एवं गुणवत्ता पूर्ण रहे। शिक्षक विद्यालयों में समय पर उपस्थित रह कर पठन पाठान कराये। विद्यालय में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर काठोर कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने मध्यान भोजन बनने वाले समूहों की महिलाओं से मिलने वाले पारिश्रमिक की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में बच्चों को दिये जाने वाले मीनू दाल चावल तथा सब्जी के गुणवंत्ता की जॉच की। तथा निर्देश दिये कि बच्चो प्रति दिवस मीनू के अनुसार को गुणवत्ता युक्त मध्यान भोजन दिया जायें।