MP News : अब 10वीं में गणित का एक पेपर होगा। जबकि विद्यार्थियों को सभी विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। बोर्ड परीक्षा देने में विद्यार्थियों को परेशानी न हो इसलिए लोक शिक्षण संचालनालय ने शालाओं में मासिक मूल्यांकन व्यवस्था लागू कर दी है। 24 जुलाई का जारी आदेश में कहा गया है कि इस वर्ष कक्षा-9 व 10 में बेस्ट फाइव व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। विद्यार्थियों को सभी 6 विषयों में पास होना अब अनिवार्य कर दिया गया है। कक्षा 10 में गणित विषय का एक ही प्रश्न-पत्र होगा लेकिन कक्षा-9 के विद्यार्थियों के लिए बेसिक व स्टैंडर्ड प्रश्न पत्र होंगे। बेस्ट फाइव की व्यवस्था समाप्त होने के कारण बोर्ड परीक्षा की तैयारी से पहले निरंतर अभ्यास की आवश्यकता है। अतः मासिक मूल्यांकन व्यवस्था लागू की जा रही है ताकि विद्यार्थियों के पढ़ाई के स्तर का पता किया जा सके.
मासिक मूल्यांकन हेतु गाइडलाइन
मासिक मूल्यांकन माह के अंतिम सप्ताह में होगा, जिस माह में त्रैमासिक व अर्धवार्षिक परीक्षा होगी। उस माह में मासिक मूल्यांकन परीक्षा अलग से नहीं आयोजित की जायेगी। मासिक मूल्यांकन का टेस्ट पेपर प्रतिमाह विमर्श पोर्टल प्राचार्य के लाग इन पर अपलोड किया वर्तमान जायेगा। में कक्षा-9 व 10 के लिए पेपर अपलोड किये जायेंगे। कक्षा 11 व 12 के लिए मासिक टेस्ट का पेपर स्थानीय शिक्षक द्वारा तैयार किये जायेंगे। संबंधित शाला का प्राचार्य मासिक टेस्ट के एक दिन पहले पेपर डाउनलोड कर सकेंगे। पेपर की एक प्रति शिक्षक को दी जायेगी। वह उसे ब्लैक बोर्ड पर नोट करेंगे। बच्चे कॉपी पर प्रश्नों को नोटकर हल करेंगे।
बच्चों को टेस्ट तिथि की दी जायेगी जानकारी
मासिक टेस्ट की जानकारी बच्चों को पहले ही दे दी जायेगी। एक दिन में 2 विषय से अधिक प्रश्न-पत्र का टेस्ट नहीं लिया जायेगा। बच्चों का मासिक टेस्ट में शामिल होना अनिवार्य मासिक होगा। टेस्ट का टाइम टेबल प्राचार्य को बनाना होगा। मासिक टेस्ट का पेपर जांचने के बाद परीक्षा परिणाम पोर्टल पर तीन दिवस के अंदर अपलोड किया जायेगा। शिक्षक मासिक टेस्ट के प्रश्नों में से कौन सा प्रश्न विद्यार्थी हल नहीं कर पा रहे हैं का विश्लेषण करने हेतु उस पाठ्यक्रम को पुनः पढ़ायेंगे। प्राचार्य द्वारा मासिक टेस्ट के अंकों का विश्लेषण कर सुधारात्मक कार्रवाई की जायेगी।