MP News: एक लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी को छिंदवाड़ा में जबरदस्त जीत मिली है आपको बता दे कि छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी एक लंबे अंतराल के बाद अपना सांसद जीतने में कामयाब रही है इसके साथ ही कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी ने अपना एक विधायक भी बना लिया है और अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा को बड़ा तोहफा देने का फैसला कर लिया है जिसको लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है तो आज हम अपने इस लेख में आपको इस तोहफे के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं.
छिंदवाड़ा में एक नया जिला बनाने जा रही है मोहन सरकार
विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर, पांढुर्णा और मऊगंज को नया जिला बनाया था पांढुर्णा जिला छिंदवाड़ा जिले को ही विभाजित करके बनाया गया था इसमें पांढुर्णा और सौंसर तहसील शामिल है इसके बाद छिंदवाड़ा जिले में अभी भी 12 तहसील शेष बची हुई है जिनमें से अब जुन्नारदेव को जिला बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है राजस्व विभाग द्वारा कलेक्टर से नया जिला बनाने के संबंध में प्रतिवेदन मांगा गया है और अगर एक जिला और बन जाता है तो छिंदवाड़ा लोकसभा में कुल 3 जिले हो जाएंगे.
सांसद विवेक बंटी साहू ने की थी मांग
आपको बता दे कि भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान इसकी मांग की थी और अब राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर से नए जिले के गठन के संबंध में प्रतिवेदन मांगा है.