Singrauli Job News: सिंगरौली जिले के बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, सिंगरौली द्वारा 31 जुलाई 2024 को रोजगार मेला सह कैरियर कांउसिलिंग का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर सिंगरौली में सुबह 10 बजे से शांय 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इच्छुक आवेदक महिला एवं पुरूष उपस्थित होकर कम्पनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
इन कंपनियों में होगी भर्ती
मेले में भाग लेने वली कम्पनियां अदानी इनर्जेन लिमिटेड, श्रीराम लाईफ इन्स्योरेंस, यशस्वी ग्रुप, उत्कर्ष कौशल केन्द्र एवं अन्य कम्पनियाँ द्वारा आवेदको को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेगी।
न्यूनतम योग्यता और आयु सीमा
मेले भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम योग्यता कंक्षा 5 वीं उत्तरीर्ण से लेकर 12वीं, आई.टी.आई. पॉलिटेक्निक, डिग्री, स्नातक निर्धारित किया गया है। मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियो की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
आवश्यक दस्तावेज
इच्छुक अभ्यार्थी उक्त दिवस को आवश्यक दस्तावेज जैसे बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्राप्त प्रमाण पत्र व फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन आदि के साथ उपस्थित रहे। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार अधिकारी, जिला रोजगार कार्यालय, सिंगरौली (म०प्र०) से अभ्यार्थी संपर्क कर सकते है।