MP News: आज कारगिल दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अग्निवीर जवानों के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी और यह घोषणा अग्निवीर के जवानों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है आपको बता दे की अग्निवीर जवान अब मध्य प्रदेश में बड़े ही आसानी से नौकरी पा सकते हैं तो चलिए आपको मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किए गए उस ऐलान के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं
अग्निवीर जवानों को मिलेगा आरक्षण
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि अग्निवीर जवानों को मध्य प्रदेश पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण प्रदान किया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि अग्निवीर योजना न केवल सेना के आधुनिकीकरण के लिए है, बल्कि यह योग्य सैनिकों की भर्ती और वैश्विक स्तर पर सेना को युवा बनाने की योजना भी है.
ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट ईरते हुए लिखा कि “आज कारगिल दिवस के अवसर पर हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मंशानुसार अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : MP News : आ गया फरमान जिस, आंगनवाड़ी में एक भी बच्चा कुपोषित नहीं, वहाँ अब बड़े अधिकारी करेंगें बच्चों का वजन