MP NEWS: मध्य प्रदेश वासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है और यह सावन के महीने में उनके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है आपको बता दे कि मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर मध्य प्रदेश के विकास के लिए दिन प्रतिदिन नये नये तोहफे दे रहे हैं और अब इसी को देखते हुए केंद्र कि मोदी सरकार मध्य प्रदेश को एक और एयरपोर्ट की सौगात देने जा रही है और इस एयरपोर्ट का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अगस्त के महीने में ही करने वाले हैं.
रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली को मिलेगी खास सुविधा
आपको बता दे कि इस एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद सीधी, सिंगरौली, सतना और रीवा वासियों को बहुत ही राहत मिलने वाली है क्योंकि यहां के वासियों के लिए हवाई सफर करने का सपना भी पूरा हो जाएगा अभी रीवा और सिंगरौली में साप्ताहिक एयर टैक्सी चलती है और इनमें अक्सर सीट बुक रहती है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस एयरपोर्ट के उद्घाटन हो जाने के बाद सीधी, सिंगरौली, सतना, रीवा के वासियों की हवाई सफर का सपना पूरा हो सकेगा
अगस्त में रीवा एयरपोर्ट का होगा उद्घाटन
आने वाले दिनों में एमपी के रीवा को कई बड़ी सौगातें मिलने वाली हैं. अगस्त महीने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के छठवें एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, जो कि रीवा में स्थित है, टेक्नोलॉजी के इस दौर में ऑनलाइन ही इस एयरपोर्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री करेंगे. राज्य के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा जिले के गोविंदगढ़ में हो रहे कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगस्त महीने में रीवा हवाई अड्डे का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Shahdol News : अब कलेक्टर आफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, फोन पर ही कलेक्टर करेंगे जनसुनवाई, ये रहा नम्बर