Singrauli News : एनसीएल निगाही परियोजना में रोड सेल के माध्यम से कोयले की निलामी की जाती है। उक्त कोयले की निकासी के लिए जो वाहन जयन्त वर्कशॉप रोड से होते हुए निगाही परियोजना की खदान में जाते हैं उक्त वाहनों से पार्किंग के नाम पर 300 रूपये प्रति वाहन के हिसाब से जबरन वसूली कुछ अराजक तत्वों के द्वारा किया जा रहा है।
यह वसूली प्रतिदिन लगभग 25 से 30 हजार रूपये तक की जाती है। चूँकि वाहनों की संख्या 100 से 150 लगभग प्रतिदिन होती है। यदि ड्रायवर पार्किंग के नाम पर जबरन की जाने वाली वसूली से मना करता है तो उक्त गाड़ी का डिजल व बैटरी चोरी कर ड्रायवर के साथ मारपीट की जाती है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि यह गोरखधंधा विगत कई महिनों से फल फूल रहा है। उक्त अवैध व्यवसाय में लगभग आठ से नौ लाख रूपये प्रतिमाह की अवैध वसूली की जा रही है। यह खदान नवानगर एवं जयन्त चौकी के बीच में पड़ता है। साथ ही साथ पुलिस एवं एनसीएल प्रबंधन सेक्योरिटी व्यवस्था होने के बाद भी यह गोरखधंधा निरंतर चालू है। जिससे यह प्रतीत होता है कि पुलिस विभाग एवं एनसीएल सेक्योरिटी का समर्थन इन्हे प्राप्त है। वाहन चालकों के साथ मारपीट डीजल बैटरी चोरी अवैध वसूली इन अराजक तत्वों के लिए आम बात है।
उक्त कृत्यों से परेशान होकर अन्य प्रान्तों से आने वाले वाहनों की संख्या में भारी कमी आई है और कोई भी वाहन मालिक उक्त खदानों में काम के लिये वाहन नहीं देते हैं। इन सब कृत्यों से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हैं। कांग्रेस पार्टी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि गुण्डा टैक्स वसूली करने वाले व्यक्तियों एवं इस गोरखधंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर इस गोरखधंधे पर रोक लगायी जाये। इस दौरान अजय सिंह चंदेल युवा कांगेस विधानसभा अध्यक्ष, मनोज सिंह युवा इंटक अध्यक्ष सिंगरौली, पंकज पाण्डेय प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस सहित दर्जनों कांग्रेसी शामिल रहे।