MP News : मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध मां कालका माता मंदिर के तरफ से अब यह फरमान आ गया है जिससे अब कुछ लोगों को दर्शन नहीं मिलेगा इसके लिए मंदिर समिति के तरफ से नई दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं जिसके तहत अब इन लोगों को दर्शन नहीं मिलेगा.
आपको बता दे की मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की प्रसिद्ध मां कालका माता मंदिर को लेकर ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी नया ड्रेस कोड जारी किया गया है आपको बता दे कि यहां के पुजारियों ने वेस्टर्न कल्चर को रोकने के लिए वेस्टर्न कपड़े पर रोक लगा दी है अब सिर्फ सात्विक कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को ही इस मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा और इसके लिए मंदिर के बाहर एक सूचना बोर्ड भी लगा दिया गया है.
पुजारियों ने जारी किया नया ड्रेस कोड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रसिद्ध कालका माता मंदिर में पहली बार मंदिर के पुजारी ने ड्रेस कोड लागू किया है मंदिर में शहर के अलावा देश के अलग-अलग कोने से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं इस प्रसिद्ध मंदिर में बड़े-बड़े राजनेता भी पहुंचते हैं और अब श्रद्धालुओं ने इस मंदिर में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए सात्विक कपड़े पहनकर आने का विनम्र निवेदन किया है पुजारी का कहना है कि भक्तों को मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में आना होगा मंदिर परिसर में कम कपड़े, वेस्टर्न कपड़े और चढ़ा बरमुंडा पहन कर आने वाले लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
नोटिस बोर्ड पर चिपकाए गया आदेश
आपको बता दें कि मंदिर के दोनों तरफ से प्रवेश करने वाले गेट पर नोटिस बोर्ड लगा दिया गया है इसके साथ ही गर्भ ग्रह और हवन कुंड परिसर में भी नोटिस बोर्ड लगा दिया गया है इस नोटिस में लिखा गया है कि वेस्टर्न कल्चर के कपड़ों में प्रवेश करना निषेध है इस पर लिखा गया है कि सभी धर्म प्रेमी भक्तों से निवेदन है कि मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आवे चड्ढा बरमुंडा पहनकर ना आवे मंदिर की मर्यादा का माँ करें, इस मंदिर में छोटी ड्रेस, मिनी स्कर्ट, बरमुडा, कटी-फटी जींस, नाइट सूट, हाफ पैंट पहन कर आने वाले श्रद्धालुओं पर रोक लगा दी गई है.