MP News : मध्य प्रदेश के एक जिले से बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की चार स्टूडेंट लापता हो गई और यह स्टूडेंट अपने घर से कॉलेज के लिए बुक जमा करने के लिए निकली थी इसके बाद यह देर रात तक घर नहीं पहुंची पिता थाने में इसकी FIR दर्ज करवाई है इसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है तो चलिए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दे कि पूरा मामला मध्य प्रदेश के दमोह जिले से है जहां कॉलेज की चार छात्राएं गायब हो गई है गायब होने वाली लड़कियों में से तीन लड़की एक ही गांव की है जबकि दूसरी लड़की किसी अन्य गांव की है इन चारों लड़कियों में से दो लड़की सगी बहनें हैं चारों लड़कियाँ दमोह गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा है यह लड़कियां दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र में आने वाले सीता नगर गांव से और बिजौरी गांव की एक लड़की बस से कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन यह चारों लड़कियों शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय पहुंची ही नहीं.
देर रात तक नहीं पहुंची घर
लड़कियां कॉलेज के लिए निकली और वह देर रात तक घर नहीं पहुंची इसके बाद परिजनों के हाथ पांव फूल गए और वह हरकत में आए और परिजन पुलिस के पास पहुंचे पुलिस के जरिए परिजनों ने कॉलेज को आधी रात को खुलवाया और सीसीटीवी कैमरे को चेक किया लेकिन इन कैमरों में चारों लड़कियों दिखाई ही नहीं दी मतलब की साफ है कि चारों लड़कियों कॉलेज पहुंची ही नहीं थी इसके बाद तो और सनका छा गया और पुलिस के भी होश उड़ गए.
किताबें जमा करने आई थी कॉलेज
आपको बता दे कि यह चारों लड़कियों कॉलेज में किताबें जमा करने को कह कर निकली थी अक्सर देखा गया है कि शाम तक लड़कियां गांव पहुंच जाती हैं लेकिन कल जब वह लड़कियां घर नहीं पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए इस पूरे मामले को लेकर परिजनों को किसी पर शक भी नहीं है वही कॉलेज के प्रिंसिपल श्री जैन को देर रात पुलिस के माध्यम से सूचना मिली थी जिसके बाद वह कॉलेज आए थे सीसीटीवी देखने के बाद यह तो साफ हो गया की लड़कियां कॉलेज पहुंची ही नहीं है वही दमोह पुलिस परिजनों के रिपोर्ट के मुताबिक गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है और सभी लड़कियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Hyundai- Kia ने बनाया हवा में उड़ने वाली कार, पहली बार हवा में उड़कर दिखाए करतब