Singrauli NCL News : मोरवा के भू-अर्जन क्षेत्र के विभिन्न वाडों में एनसीएल- टीआईएसएस की टीम पहुंचकर नाप जोख कर रही है। हर दिन 20 या उससे भी अधिक मकानों की नाप व सर्वेक्षण कार्य कर लिए जाने की प्रगति बतायी जा रही है। वार्ड नंबर-10 में शुरूआती तौर में सर्वेक्षण कार्य शुरू हुआ था, जिसमें आए व्यवधान के बाद वार्ड-7 के झुमरिया टोला और उससे बाद वार्ड नंबर-9 के भगत सिंह कॉलोनी में भी टीम ने स्वेच्छ्या नाप कराने वाले लोगों के घर नापे हैं। जानकारी के मुताबिक टीम ने अब तक 100 से अधिक मकानों की नाप कर ली है। मकानों की नापजोख को लेकर भी सवाल यह उठाए जा रहे हैं कि वार्ड नंबर-9 अथवा आसपास मकानों को नापा जा रहा है लेकिन कोयला उत्खनन तो वार्ड नंबर 10 के उसी स्थान से शुरू होगा, जहां तक पहले भू- अर्जन किया जा चुका है।
एक तरफ से नापने की बजाय बीच में नाप करने का आशय क्या है? अथवा बिना रिहाइश वाले मकानों की नाम कैसे होगी, जब नापने वाली टीम ही प्रमाणित दस्तावेजों की मांग कर रही है। बताया जा रहा है कि टीम ने आधार कार्ड ही नहीं समग्र आईडी और समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति मांगी है। तब ऐसे मकान की नाप जो यहां के निवासियों ने नहीं बनवाए हैं अथवा सिर्फ मुआवजे के लिए बनवाए गये हैं, इनकी नाप कैसे हो पायेगी? कुछ लोगों के द्वारा एक से अधिक मकानों को सिर्फ मुआवजे के लिए बनाया गया है और रिहाइश किसी अन्य शहर में है। इन परिस्थितियों में किस प्रकार के दस्तावेजों को देना होगा, यह लोगों में चिंता का विषय बना हुआ है।
7 टीमें कर रही हैं कार्य
मोरवा में भूमि व भूमि से लगी परिसंपत्तियों का सर्वेक्षण कार्य करने के लिए अभी 7 टीमें कार्य कर रही हैं। इन टीमों में 5 से 6 लोग, जिसमें एक या दो कर्मचारी एनसीएल के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स से और अन्य टीआईएसएस के कर्मचारी शामिल हैं। कुछ लोग एनसीएल मुख्यालय जाकर भू एवं राजस्व विभाग में अपना घर नाप लिए जाने का आवेदन कर रहे रहे हैं। हैं। यह संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। इस स्थिति में टीमें बढ़ाई जा सकती हैं और नाप में तेजी लाए जाने पर विचार किया जा रहा है।
ब्लास्टिंग से पहुंच रही क्षति
लोगों का कहना है कि भारी ब्लास्टिंग से दिन प्रतिदिन मकानों को क्षति पहुंच रही है। कई मकानों प्लास्टर गिर रहे हैं तो दीवारों पर क्रैक आ रहे हैं इसलिए नापजोख कराकर एनसीएल की जिम्मेदारी में देना चाहते हैं हालांकि नापने के बाद कब मुआवजा निर्धारण होगा, अभी तक यह निर्धारित नही हो पाया है। यहां तक कि रेट को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन लोगों को और अधिक मकान क्षतिग्रस्त होने की चिंता से जल्द से जल्द नापी कराना चाह रहे हैं। बीते दिनों में वार्ड नंबर-7 झुमरिया टोला, वार्ड नंबर 10 और वार्ड नंबर-9 के भगत सिंह कॉलोनी में मकानों की नापजोख कर ली गई है।