MP News : जबलपुर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 12 करोड़ रुपए की लागत से माँ नर्मदा के तट पर स्थित नालों पर बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करते हुए कहा कि जबलपुर पहला शहर है जहाँ इतनी बड़ी क्षमता के एसटीपी लगाए गए हैं। इस प्लांट के लगाने से माँ नर्मदा में गंदा पानी नहीं मिलेगा। इस तरह के एसटीपी पूरे प्रदेश में लगाए जाएँगे। गौरीघाट के साकेतधाम में आयोजित कार्यक्रम में श्री विजयवर्गीय ने 330 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने 1 हजार करोड़ रुपए की लागत से सीवर के कार्यों को बेहतर ढंग से करने की घोषणा की। नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि 311 करोड़ रुपए से दो वर्ष के अंदर हर घर नर्मदा जल पहुँचाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। गिरीशानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि माँ नर्मदा में गंदा पानी नहीं मिलना संस्कारधानी के लिए गर्व की बात है। इस काम के लिए उन्होंने महापौर को आशीर्वाद दिया।
सीवर लाइन के लिए 1 हजार करोड़ की डीपीआर तैयार महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि सीवर लाइन के लिए 1 हजार करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की गई है। स्वीकृति के उपरांत निविदा जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा माँ नर्मदा में गंदे पानी के प्रवाह को रोकने का संकल्प लिया था, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लोकार्पण के बाद उनका संकल्प पूरा हो गया है।
अक्टूबर में लगाए जाएँगे 16 लाख पौधे महापौर ने कहा कि अक्टूबर माह में 16 लाख पौधे लगाए जाएँगे। उन्होंने बताया कि अभी तक नगर निगम द्वारा 50 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। सोमवार को गौरीघाट के साकेतधाम, कैलाशधाम के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में 11 हजार पौधे लगाए गए हैं। कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इन्दू, डॉ. अभिलाष पाण्डे, नीरज सिंह लोधी, संतोष बरकड़े, वरिष्ठ पदाधिकारी विनोद गॉटिया, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, निगमायुक्त प्रीति यादव और एमआईसी सदस्य व पार्षद मौजूद थे।
महापौर ने पिया एसटीपी का पानी लोकार्पण समारोह के दौरान महापौर श्री अन्नू ने एसटीपी का पानी गिलास में लेकर सबके सामने पिया। यह देखकर नगरीय विकास मंत्री श्री विजयवर्गीय भी हक्के- बक्के रह गए। महापौर ने कहा कि गंदे नाले का पानी एसटीपी से पूरी तरह स्वच्छ होकर निकल रहा है, जिसे पिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की कीमत में लांच हुई EMotorad T-Rex Air इलेक्ट्रिक साइकिल, खासियत मोटरसाइकिल जैसी