CM Mohan Changed The Names of Three Places : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने मध्य प्रदेश के तीन जगहों के नाम को बदल दिया है अब इन तीन जगह के नाम को नए नाम से जाना जाएगा इसके लिए प्रशासन के तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है आपको बता दे कि इन तीन जगह के नाम बदले जाने की कब से मांग की जा रही थी तो चलिए आपको उन तीनों जगह के बारे में बताते हैं जिनके नाम को मोहन सरकार ने बदल दिया है.
मध्य प्रदेश के इन तीन जगह के बदले गए नाम
मोहन सरकार ने जिन तीन जगह के नाम बदले हैं उनमें से पहली जगह है सतना जिले के गांव ‘कूंची’ का नाम बदलकर ‘चंदनगढ़’ और रामपुर बघेलान के कुड़िया का नाम बदलकर ‘कर्णपुर’ कर दिया है। इसके साथ ही जबलपुर जिले के कुंडम गांव का नाम बदलकर ‘कुण्डेश्वर धाम’ रख दिया है.
अब नए नाम से जाने जाएंगे यह तीन जगह
आपको बता दे की राज्य शासन के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक अब इन तीन जगह को नए नाम से जाना जाएगा जिसमें सतना जिले के गांव ‘कूंची’ को ‘चंदनगढ़’ और रामपुर बघेलान के कुड़िया को ‘कर्णपुर’ जबलपुर जिले के कुंडम गांव को ‘कुण्डेश्वर धाम के नाम से जाना जाएगा.
ये भी पढ़ें : Good News : अभी नहीं तो कभी नहीं, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को मोदी सरकार दे रही पैसा, ऑफर सीमित समय के लिए