Singrauli News : जिला मुख्यालय बैढ़न एवं विंध्यनगर क्षेत्र में बेसमेंट में संचालित अभिनव लाइब्रेरी विंध्यनगर एवं सांई आईटीआई कॉलेज तथा चन्द्रा पैलेस ताली के बेसमेंट को कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व, नगर निगम एवं पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये सील कर दिया है। प्रशासन के इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों नई दिल्ली में भीषण बारिश के दौरान एक कोचिंग सेन्टर में पानी जमा होने से आईएएस के कोचिंग कर रहे तीन छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना के बाद प्रदेश सरकार की भी नींद टूटी और बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेन्टर व अन्य कारोबार को सीज करने की कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश जारी किया है।
कल दिन मंगलवार को कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला एवं एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर एसडीएम सृजन वर्मा, ननि आयुक्त डीके शर्मा, तहसीलदार रमेश कोल, ननि उपायुक्त आरपी बैस, विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी, सहायक यंत्री प्रवीण गोस्वामी एवं उपयंत्री एसएन द्विवेदी ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से बैढ़न के ताली में स्थित सांई आईटीआई कॉलेज एवं चन्द्रा पैलेस के बेसमेंट को सील कर दिया है। वही विंध्यनगर अंचल के बेसमेंट में संचालित अभिनव लाईब्रेरी को सील कर दिया है।