MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है और उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है तो चलिए आपको बताते हैं कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने किसानों के हित में कौन सा बड़ा फैसला किया है.
5 अगस्त तक होगी मूंग की खरीदी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों को बड़ी खुशखबरी देते हुए मूंग की खरीदी के समय को बढ़ा दिया है पहले यह समय 31 जुलाई 2024 तक था जिसकी समय सीमा आज खत्म हो रही थी लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसे अब 5 दिन के लिए और बढ़ा दिया है और किसान अब 5 अगस्त तक मूंग की विक्रय बड़े ही आसानी से कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदेश सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि है। प्रदेश के किसान भाइयों की मांग को ध्यान में रखते हुए तिथि में संशोधन किया है। ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए उपार्जन की तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित थी, लेकिन किसानों के हित में निर्णय लिया है कि अब उपार्जन संबंधी समस्त जिलों में एक दिन आप किसानों को स्लाट बुकिंग करने के लिए दिया जा रहा है, जिससे 5 अगस्त तक मूंग का विक्रय किया जा सकेगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय सीमा को ध्यान में रखते हुए यह भी ध्यान देना है कि वर्षाकाल होने से किसानों को कोई असुविधा न हो।