Singrauli News : जालसाजी कर करोड़ों की जमीन हड़पने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार फरियादी रुद्र प्रसाद प्रजापति पिता जयपत प्रजापति निवासी बाघाडीह ने थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि ग्राम कचनी में स्थित आराजी 31 किता 0.7194 हेक्टेयर को 23 मई 2023 को भगवानदास पटवा पिता अभयराज निवासी नौढिया द्वारा क्रय किया गया था।
जमीन विक्रय के समय भगवानदास द्वारा 60 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया लेकिन उक्त चेक के माध्यम से कोई राशि फरियादी को प्राप्त नही हुई। भगवानदास द्वारा चेक देकर छलपूर्वक जमीन की रजिस्ट्री कराकर जमीन पर कब्जा कर लिया। शिकायत जांच के दौरान भगवानदास पटवा के विरुद्ध लगे आरोप प्रमाणित पाए जाने पर कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरतार कर न्यायालय में पेश किया है। जहां न्यायालय से जेल भेज दिया गया। वहीं जमीन की खरीद फरोत से जुड़े अन्य सह अपराधियों के विरुद्ध जांच जारी है।
उक्त कार्यवाही में निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि रामजी शर्मा, सउनि पप्पू सिंह, सउनि अरविंद द्विवेदी, प्रआर 426 जीतेन्द्र सेंगर, आर. 662 अभिमन्यु उपाध्याय का सराहनीय योगदान रहा।
ये भी पढ़ें : रियलमी के 50MP कैमरा 5000mAh की बैटरी 8GB RAM वाले स्मार्टफोन पर 5000 रूपये की जबरदस्त डिस्काउंट, जानें फीचर्स
ये भी पढ़ें : Hero Vida V1: पापा की परियों के लिए लॉन्च हुआ Hero का धांसु इलेक्ट्रिक स्कूटर, रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं