Job In MP : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार बेरोजगारी दूर करने के लिए कई नए तरह के प्रयोग कर रही है और अब मध्य प्रदेश की मोहन सरकार हर जिले के लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कमर कस चुकी है अभी कुछ दिन पहले आपने देखा होगा मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव किया था और इसके माध्यम से भी वह कंपनियों को मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं इसके साथ ही कई जिलों में रोजगार मेले के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है ऐसे ही अब मध्य प्रदेश के श्योपुर में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
श्योपुर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा शासकीय आईटीआई परिसर में 7 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि बायपास रोड पर पॉलीटेक्निक कॉलेज के पीछे स्थित शासकीय आईटीआई कॉलेज परिसर में बुधवार 7 अगस्त को प्रातः 11 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहकर सेल्समैन, सुरक्षागार्ड, सुरक्षा सुपरवाईजर, बीमा अभिकर्ता, कम्प्युटर ऑपरेटर तथा ऑटो मोबाइल सेक्टर में विभिन्न पदो के लिए भर्ती की जायेगी। इच्छुक ओवदक जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है तथा शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5वी से पोस्ट ग्रेजुऐशन तक है, वह इस रोजगार मेले में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।