MP News : मध्यप्रदेश के उप पंजीयन कार्यालयों में अब लोगों को कृषि भूमि संबंधी मामलों को लेकर बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे क्योंकि 15 अगस्त से संपदा सॉफ्टवेयर-2 का उपयोग शुरू हो जाएगा
जिलों में कृषि भूमि के खसरे के ट्रांसफर के दस्तावेज पंजीकृत होने पर संपदा एप्लीकेशन से राजस्व विभाग के रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम के उपयोग से साइबर तहसीलों में स्वतः नामांतरण होना शुरू हो गया है। इसे 15 अगस्त से शुरू करने की तैयारी है। सॉफ्टवेयर संपदा-2 कापायलट परीक्षण 4 जिलों गुना, रतलाम, हरदा और डिंडोरी मुख्यालयों में उप पंजीयन कार्यालयों में किया गया। इस सॉफ्टवेयर में कई ऐसी विशेषताएं हैं, जो देश में पहली बार क्रियान्वित होंगी। –
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करनेके निर्देश दिए हैं। बताया गया कि संपदा सॉफ्टवेयर-2 प्रारंभ होने से उप पंजीयन कार्यालयों में लोगों को उपस्थित होने की अनिवार्यता नहीं रहेगी। पंजीबद्ध दस्तावेज डीमैट दस्तावेज में परिवर्तन हो जाएंगे और फेसलेस पंजीयन होगा।