Singrauli News : जमीनों की नाप-जोख के लिए रोवर मशीन को सबसे उपयुक्त माना गया है। मशीन से सही लोकेशन मिलने व गड़बड़ी की आशंका न्यून होने से जमीनों की नाप-जोख के लिए जिले के किसान इसी मशीन की डिमांड कर रहे हैं। लेकिन समस्या यह है कि पूरे जिले में सिर्फ एक रोवर मशीन है जिसके भरोसे जिले के 832 राजस्व गांवों की जमीनों की नाप-जोख की जिम्मेदारी है। रोवर मशीनों की कमी होने से समय पर किसानों की जमीनों की नाप-जोख नहीं हो पाती है, यही वजह है कि सीमांकन के प्रकरण लंबित पड़े रहते हैं। रोवर मशीन के माध्यम से जमीनों की नपाई का काम जल्दी होता है, लिहाजा राजस्व अमला भी मशीनों की डिमांड कर रहा है लेकिन अभी तक जिले में रोवर मशीनों की संख्या नहीं बढ़ाई गई है।
बरसात में भी काम करती है मशीन
आमतौर पर जमीनों का सीमांकन नापजोख रबी और खरीफ सीजन की फसलों की कटाई होने के बाद किया जाता है, लेकिन जबसे अत्याधुनिक रोवर मशीन आई है, तभी से किसी भी सीजन में जमीनों की नाप-जोख की जा सकती है। रोवर मशीन बरसात के सीजन में भी काम करती है। क्योंकि मशीन एक जगह पर रखकर पूरे जमीन की नापजोख की जा सकती है। जब तक मशीन नहीं थी, तब राजस्व अमला चाहकर भी बरसात के सीजन में जमीना की नाप-जोख और सीमांकन का काम नहीं कर पाता था, क्योंकि बरसात के सीजन में खेतों में पानी भरे होने से नाप नहीं हो पाती थी।
सीमांकन के लंबित हैं सैकड़ों आवेदन
जिले की छह तहसीलों व दो उप तहसीलों में जमीन के सीमांकन से संबंधित सैकड़ों आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। आवेदनकर्ता चाहते हैं कि उसकी जमीन का सीमांकन जल्द से जल्द हो और सही तरीके से हो ताकि किसी भी तरह की वाद-विवाद की स्थिति निर्मित न हो लेकिन जिले में रोवर मशीन न होने से सीमांकन के प्रकरणों का समय पर निराकरण नहीं हो पा रहा है। जिले में रोवर मशीनों की संख्या अधिक हो इसके लिए किसान भी मशीनों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
प्रत्येक तहसील में होनी चाहिए मशीन
जिले में प्रत्येक आरआई सर्किल में एक से कम एक रोवर मशीन होनी चाहिए। आरआई सर्किल में मशीन न हो तो कम से कम जिले की प्रत्येक तहसील में एक रोवर मशीन उपलब्ध हो, ताकि जमीनों का नाप-जोख समय पर हो सके। जिला प्रशासन द्वारा 8 रोवर मशीनों की डिमांड प्रदेश सरकार के पास भेजी गई है लेकिन अभी तक एक भी नई रोवर मशीन जिले में उपलब्ध नहीं कराई गई है। गौरतलब है कि 832 राजस्व गांवों में सीमांकन के प्रकरण प्रतिदिन तहसीलों में आते हैं लेकिन मशीन न होने से सीमांकन का काम समय पर नहीं हो पा रहा है।
🔥 ✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की कीमत में लांच हुई EMotorad T-Rex Air इलेक्ट्रिक साइकिल, खासियत मोटरसाइकिल जैसी
ये भी पढ़ें : यमाहा ने उतारा अपना हुकुम का इक्का, 200KM की दमदार रेंज और धाँसू लुक में लाया जबरदस्त Yamaha E01 Electric Scooter