MP News : एक लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों के प्रभारी मंत्रियों की घोषणा कर दी गई है पहले से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि 15 अगस्त से पहले ही मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों के प्रभारी मंत्रियों की घोषणा कर दी जाएगी और 15 अगस्त के मौके पर अपने-अपने प्रभार वाले जिले में यह मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे वहीं सिंगरौली, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन जैसे खास जिलों के प्रभारी मंत्रियों के नाम बेहद चौंकाने वाले हैं क्योंकि यह जिले बेहद ही खास माने जा रहे थे तो चलिए आपको पूरी लिस्ट दिखाते हैं.
प्रभारी मंत्रियों के लिस्ट में मुख्यमंत्री मोहन यादव का भी नाम
आपको बता दें कि प्रभारी मंत्रियों के लिस्ट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भी नाम शामिल है 24 मंत्रियों को दो जिलों का प्रभार दिया गया है और सात मंत्रियों को एक-एक जिले का प्रभार दिया गया है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को इंदौर जिले का प्रभार दिया गया है वहीं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है इसके साथ ही राजेंद्र शुक्ला को सागर और शहडोल जिले का प्रभारी बनाया गया है वही बात करें कैलाश विजयवर्गीय की तो इनको सतना और धार जिले का प्रभार सोपा गया है.
सिंगरौली जिले का प्रभार किसे मिला?
अब बात कर लेते हैं कुछ अहम जिलों की जिसमें से सिंगरौली जिले का प्रभार मंत्री संपत्तिया उईके को दिया गया है इसके साथ ही मंत्री संपत्तिया उईके को अलीराजपुर का भी प्रभार दिया गया है.
यह रही लिस्ट
ये भी पढ़ें : Hyundai- Kia ने बनाया हवा में उड़ने वाली कार, पहली बार हवा में उड़कर दिखाए करतब