Singrauli News : सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के दरबारी गांव के बनिया नाले के पास वनकर्मी शीतल सिंह बैगा की पिकअप से कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे की मुख्य वजह सब्जी के दाम को लेकर है।
दरअसल सोमवार को आरोपी कमलेश साकेत साप्ताहिक बाजार में सब्जी की दुकान लगाए था, तभी वनकर्मी अपने साथियों के साथ सब्जी लेने गया और केले के दाम को लेकर कहासुनी हुई। इसी दौरान वनकर्मी ने कमलेश के साथ मारपीट कर दी।
मारपीट से गुस्साये कमलेश अगले दिन मंगलवार की सुबह वनकर्मी के उपर पिकअप चढ़ाकर करीब पांच सौ मीटर घसीटते हुए ले गया, जिससे वनकर्मी की मौत हो गई। एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि आरोपी को लोहरा के आंगनबाड़ी केंद्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है।
वनरक्षक शीतल सिंह को वन शहीद का दर्जा देने की मांग
गत दिवस वन रक्षक शीतल सिंह की पिकअप वाहन से कुचल कर हत्या कर दिए जाने से मप्र वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ ने रोष व्यक्त करते हुए मृत कर्मी को वन शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की है।
चितरंगी थाना अंतर्गत ग्राम दरबारी के निकट कर्तव्य निर्वाहन करने वनरक्षक शीतल सिंह जब अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी पीछे ने पिकअप वाहन के टक्कर मारकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। आरोपी ने पुनः वाहन मोड़कर वन कर्मी को कुचला और एक किमी तक घसीटते हुए हत्या कर दी।
इस घटना को लेकर वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह यादव ने बुधवार को वन मंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी कमलेश साकेत ग्राम झखरावल द्वारा रंजिशन जान बूझकर घटना को अंजाम दिया गया है। साथी कर्मचारी के परिजनों द्वारा थाना चितरंगी में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है, जहां गत दिवस देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है इस घटना से जिला से प्रदेश स्तर तक सभी वन अधिकारी कर्मचारी आक्रोशित हैं.
ये भी पढ़ें : ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों की पहली पसंद बनी SWAGTRON Eb7 Elite Electric साइकिल, फीचर्स और रेंज ने मचाया बवाल