MP News : किसानों के हित में भारत सरकार कई तरह की योजनाएं चल रही है इसके साथ ही अलग-अलग राज्य की राज्य सरकारे भी अपने तरह की योजनाएं चल रही है और मध्य प्रदेश सरकार अब किसानों को मोटा अनाज पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है सरकार चाहती है कि देश में मोटा अनाज यानी कि मिलेट्स के उत्पादन में बढ़ोतरी हो सरकार किसानों को इसके लिए प्रोत्साहन राशि भी दे रही है अलग-अलग राज्य की सरकारे अलग-अलग तरह से किसानों को प्रोत्साहन दे रही है लेकिन अब किसानों के लिए मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा फैसला कर लिया है जिससे अब सरकार उन्हें ₹10 प्रति किलो के हिसाब से प्रोत्साहन राशि देगी।
प्रोत्साहन राशि देकर किसानों को करेगी प्रोत्साहित
मध्य प्रदेश की सरकार अब किसानों को मोटे अनाज पर ₹10 प्रति किलो के हिसाब से प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय किया है वर्ष 2023 में मोटे अनाज को लेकर मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया था जिसमें जागरूकता और प्रोत्साहन के लिए मध्य प्रदेश के कई जिलों में आयोजन किया गया था इसके बाद भी राज्य में कुल खाद्यान्न उत्पादन क्षेत्र में साढे तीन प्रतिशत में मोटे अनाज की खेती की गई ऐसे में सरकार अब चाहती है कि किस ज्यादा से ज्यादा मोटे अनाज को उगाए इसके लिए सरकार उन्हें प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय कर चुकी है।
मोटा अनाज उत्पादन करने में राजस्थान सबसे आगे
आपको बता दे की मोटे अनाज का उत्पादन सबसे ज्यादा राजस्थान में किया जाता है इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और फिर मध्य प्रदेश आता है मध्य प्रदेश के डिंडोरी, बालाघाट, मंडला आदि जिलों में मोटे अनाज का उत्पादन प्रचुर मात्रा में किया जाता है देशभर में कुल खाद्यान्न उत्पादन के 10% हिस्से में मोटे अनाज को उगाया जाता है राजस्थान में 33 और कर्नाटक में 23 प्रतिशत मोटे अनाज का उत्पादन किया जा रहा है।