MP News : आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर कल 21 अगस्त 2024 को कई संगठनों द्वारा भारत बंद का आयोजन किया गया था और मध्य प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर इस बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला हालांकि कई जगह पर जबरदस्ती बंद करवाने की कोशिश की जिसमें कई जगह पर झड़प की भी खबरें आई और मध्य प्रदेश के छतरपुर में तो हद ही हो गई यहां पर बंद के नाम पर उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दिया और इस पत्थरबाजी में कई पुलिस के कई बड़े अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए और अब इन उपद्रियों को चिन्हित करके कार्यवाही की जा रही है.
पत्थर बाजी करने वाले शहजाद के हवेली पर चला बुलडोजर
छतरपुर के एसपी अगम जैन ने पूरे छतरपुर शहर को छावनी की तरह तब्दील कर दिया है और अब हर गली और बाजार में पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर काम कर रही है कल छतरपुर में हुई घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कड़ी आलोचना की और उन्होंने कहा कि उपदवियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और अब छतरपुर पुलिस प्रशासन भारत बंद के नाम पर उपद्रव करने वालों को चुन-चुन का कार्यवाही करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है और इस प्रक्रिया के तहत आज शहजाद हाजी का आलीशान बंगला को ध्वस्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : MP News : मध्यप्रदेश का छठवाँ एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार, अगले महीने पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन