Singrauli News : सरई क्षेत्र के गन्नई में आदिवासी किसान की रेत माफिया द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की घटना के बाद आईजी सख्त हो गए हैं। बुधवार को सिंगरौली पहुंचे रीवा जोन के आईजी डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने पुलिस कंट्रोल रुम में जिले पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर साफ कहाकि अवैध माइनिंग बदर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएसपी, एसडीओपी, थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध उत्खनन व अवैध परिवहन पर सख्ती से रोक लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहाकि अवैध माइनिंग को रोका जाये नहीं तो मुख्यालय की टीम जांच के लिए भेजी जाएगी और जांच टीम को अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग मिली तो संबंधित थाना क्षेत्र के टीआई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घटना पर नाराज हुए आईजी
सरई के गन्नई में हुई वारदात से आईजी काफी नाराज दिखे। उन्होंने कहाकि ऐसी कौन सी समस्या हो गई थी कि मामले को निपटाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को आना पड़ा। मामले को ठीक तरह से सुलझाने में अधिकारी फेल क्यों हुए? उन्होंने साफ कहा कि जिले में जो भी गैरकानूनी गतिविधियां चल रही हैं, उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाये। खासतौर से अवैध माइनिंग में जीरो टॉलरेंस होना चाहिए वर्ना सभी जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।
चालान में लायें तेजी
बैठक के दौरान आईजी ने आपराधिक मामलों की समीक्षा करते हुए पाया कि मामलों का न्यायालय में चालान पेश किये जाने में जिले के कई थाने फिसड्डी हैं। चालान पेश करने में जो थाने पीछे हैं, उनको निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लायें। वहीं आगामी त्योहारों में अलर्ट रहने और अभी से सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति तैयार किये जाने को कहा है। बैठक में एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी एसके वर्मा, सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते, एसडीओपी केके पांडेय, आशीष जैन, राहुल सैयाम सहित सभी थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित थे।