Singrauli News : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सिंगरौली जिला चिकित्सालय में प्रस्तावित 400 बिस्तरीय अतिरिक्त जिला अस्पताल भवन के साथ 50 बेड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक के निर्माण के लिए 188 करोड़ 72 लाख 45 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस बारे में बीते 5 अगस्त को मिशन संचालक की ओर से आदेश जारी किया गया था। कहा था कि क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक के निर्माण को लेकर महाप्रबंधक तकनीकी मप्र भवन विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत आदर्श प्राक्कलन के आधार पर पूर्व के प्रशासकीय स्वीकृति आदेश क्रमांक 1813 दिनांक 2 मार्च 2023 को निरस्त कर एकजाई प्रशासकीय स्वीकृति दी जाती है। हालांकि, गत माह अतिरिक्त जिला अस्पताल भवन निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृति व बीते गुरुवार को एक दिवसीय निरीक्षण पर वैढ़न आए एमडी अस्पताल प्रशासन डॉ. पंकज जैन द्वारा जिला अस्पताल के सामने की भूमि तथा नौगढ़ में ट्रामा के सामने चिन्हित भूमि देखते एमडी व अन्य। निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज परिसर में 605 बेड के अस्पताल निर्माण को लेकर किए निरीक्षण से कयासों का दौर शुरू हो गया है।
जमीन को कम व अनुपयुक्त बताने से संशय
कहा जा रहा है कि कहीं अतिरिक्त जिला चिकित्सालय को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में समाहित न कर दिया जाए या जिला चिकित्सालय के सामने की पूरी भूमि मिलने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अतिरिक्त जिला चिकित्सालय भी एकजाई कर दिया जाए। इस कयास को बल इससे मिल रहा कि एमडी अस्पताल प्रशासन ने अतिरिक्त जिला अस्पताल भवन बनेगा या नहीं, इसे लेकर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा। उनके साथ आई एनएचएम भवन निर्माण की टीम ने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के सामने नगर निगम द्वारा चिन्हित 5 एकड़ वर्टिकल जमीन को 450 बेड के भवन के के ति लिहाज से कम और अनुपयुक्त बताया था।
डीन ने मांगी है मेडिकल कॉलेज के बगल 25 एकड़ शासकीय जमीन
टीम द्वारा जिला अस्पताल के सामने की भूमि को कम व अनुपयुक्त बताने से इस बात को बल मिल रहा कि संभवतः 450 बेड का अतिरिक्त जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में बनेगा। जिसे 605 बेड का कर दिया जाएगा, क्योंकि मेडिकल कॉलेज के बगल में 25 एकड़ शासकीय जमीन आवंटित करने डीन ने कलेक्टर को आवेदन दिया है। जिसमें नर्सिंग कॉलेज व पीजी से जुड़े भवन बनाने की बात कही है।
क्या दो जगह 1255 बेड के अस्पताल बनेंगे?
मेडिकल कॉलेज की स्थापना तथा जिल्ला अस्पताल परिसर तथा उसके सामने की जमीन पर क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का निर्माण रुकने के बाद जिस तरह से स्थितियां तेजी से बदली हैं उससे एक संभावना यह बन रही कि हो सकता है 450 बेड का अतिरिक्त जिला अस्पताल भवन वर्तमान जिला चिकित्सालय के सामने की जमीन पर निर्मित किया जाए व तीन साल बाद 606 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण नौगढ़ में उसके परिसर में कराया जाए। अभी तक यही होता आया है कि मेडिकल कॉलेज के छात्रों को प्रैक्टिकल व सहायक एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों को विशेषज्ञ इलाज के लिए परिसर में अस्पताल दिया जाता है। यदि यह परंपरा कायम रही तो सिंगरौली में 1255 बेड के अस्पताल हो जाएंगे।